India News(इंडिया न्यूज), bright ring around the sun:उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी से सटे कई जिलों में बीते शुक्रवार को आसमान में एक अद्भुत नजारा देखा गया। जिसमें सूरज के चारों ओर गोलाकार में रिंग की तरह बना हुआ नजर आया। ऐसे आकार के बने रिंग को देखकर लोग काफी चकित रह गए। लेकिन आपको बता दें आसमान में देखे गए इस रिंग को साइंस की भाषा में सोलर हालो या सन रिंग कहते हैं। तो चलिए जानते हैं इस सन रिंग के बारे में कुछ खास बातें।
वैज्ञानिक आधार पर इसे एक खगोलीय घटना बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जब सूर्य के आसपास बादल होते हैं, तभी ऐसे समय में गोल इंद्रधनुष का निर्माण होता है। ऐसे में जब प्रकाश से किसी चीज के चारों ओर गोलाकार आकृति बन जाए तो उसे सोलर हालो कहा जाता है।
ऐसे ही घटना इससे पहले 2015 में उत्तराखंड के कई इलाकों में देखने को मिला था। दोपहर के समय करीब 12 बजे ऐसा रंगीन गोला सूरज के आसपास बना हुआ नजर आया था। जो करीब आधे घंटे बाद सोलर हालो खत्म भी हो गया था।
ये भी पढ़े:- गर्मी की वजह से कैंसिल न करें राजस्थान का टूर, बस इन बातों का रखें ध्यान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.