India News (इंडिया न्यूज), Pratapgarh Road Accident: प्रतापगढ़ में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे 2 महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। सभी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। पूरा मामला रानीगंज कोतवाली इलाके के राजापुर खरहर गांव का है।
इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत के साथ ही 3 अन्य लोग घायल हैं। यहां पर आर्टिका कार और ई रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज पहुँचाया। जिसमें दो की हालत गंभीर है और उन्हें प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Pratapgarh Road Accident
जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया कि मृतकों में सौम्य श्रीवास्तव ऊंचाहार जनपद रायबरेली के अलावा आस्था उर्फ प्रिया श्रीवास्तव दहिलामऊ और ई रिक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर भैरोपुर नगर कोतवाली का रहने वाला है। जबकि एक मृतक का नाम पता अज्ञात है।
वहीं घायलों में प्रीति श्रीवास्तव के अलावा अनुज श्रीवास्तव और नवीन श्रीवास्तव है। इन सभी को जिला मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।