संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
India News (इंडिया न्यूज़), Imran Khan arrest Is Illegal, Pakistan: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। बता दें प्रधानमंत्री इमरान खान के गिरफ्तारी को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया है। दरअसल, इमरान खान की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। इस पर कोर्ट आज गुरुवार को ही फैसला सुनाएगा। कोर्ट ने इमरान खान को एक घंटे के अंदर पेश करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि ये भविष्य के लिए उदाहरण पेश करने का समय है। पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे।
बता दें पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा, ‘इस्लामाबाद में आपकी अर्जी पर सुनवाई होनी थी। क्या इस तरह से किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है? पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Pakistan) ने कहा कि, ‘राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने कानून तोड़ा है। कोर्ट का अपमान किया। NAB ने जो किया अब उसे कोर्ट देखेगी।’ वहीं, NAB की ओर से दलील दी गई कि ये बेहद संवेदनशील मामला है।
इमरान खान की गिरफ्तारी मामले पर कोर्ट ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने न्यायालय के समक्ष समर्पण कर दिया है तो उसे गिरफ्तार करने का क्या अर्थ है? इस तरह तो भविष्य में न्याय के लिए कोई भी खुद को न्यायालय में भी सुरक्षित नहीं समझेगा। चीफ जस्टिस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गिरफ्तारी से पहले रजिस्ट्रार से अनुमति लेनी चाहिए थी।
गौरतलब है इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट केस में हुई है। यह मामला यूनिवर्सिटी की जमीन से जुड़ा है। इस मामले में इमरान खान के साथ उनकी पत्नी बुशरा बीवी का भी नाम शामिल है। हालांकि,अभी तक उनकी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।पढ़े
ये भी पढ़ें – Sachin Pilot ने अजमेर से ‘Jan Sangharsh Yatra’ की शुरुआत की, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बोला हमला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.