Hindi News / Entertainment / Dadasaheb Phalke Film Foundation Award 2023 Will Be Held In Mumbai Tomorrow

कल मुंबई में होगा दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड, बॉलीवुड के कई बड़े सितारे करेंगे शिरकत

India News (इंडिया न्यूज़), Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2023, मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया में सितारों सालों साल काम करने के बाद अपने काम की सराहना के तौर पर अवॉर्ड हासिल करते हैं। ये अवॉर्ड सितारों का और मनोरंजन से जुड़े लोगों का साहस बढ़ाते हैं। उन्हें दिल लगाकर काम करने की वजह देते […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2023, मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया में सितारों सालों साल काम करने के बाद अपने काम की सराहना के तौर पर अवॉर्ड हासिल करते हैं। ये अवॉर्ड सितारों का और मनोरंजन से जुड़े लोगों का साहस बढ़ाते हैं। उन्हें दिल लगाकर काम करने की वजह देते हैं। ऐसे में कल शनिवार यानी 20 मई को मुंबई में दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड (Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2023) होने जा रहे हैं। ये अवॉर्ड सितारों के लिए काफी मायने रखते है।

मुंबई में 20 मई की शाम शुरु होगा ये अवॉर्ड फंक्शन

आपको बता दें कि इस बिग इवेंट में टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारे तक शिरकत करने वाले हैं। दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड कल शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा। इस स्टार स्टडेड शाम के सारे इंतजाम एमपी ऑडिटोरियम, जेवीपीडी स्कीम, विले पार्ले वेस्ट, मुंबई में किए गए हैं, जहां कल सितारों का मेला लगने वाला है। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक की हसीनाएं भी इस अवॉर्ड नाइट में शिरकत करने वाली हैं।

‘उतारूं क्या अभी…’ Urfi Javed पर नजर पड़ते ही जब लोगों कहा- ‘देखों चमगादड़ लुक’, खुलेआम IIFA 2025 में दे डाली सैंडल उतारकर पीटने की धमकी

Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2023.

बॉलीवुड के कई बड़े सितारें होंगे शामिल

अब से पहले हुए दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, कार्तिक आर्यन जैसे कई बड़े सितारे शिरकत कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कल का इवेंट भी ग्लैमर और बड़े-बड़े सितारों से भरा होगा। वहीं अगर बात करें दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड के जूरी मेंबर्स की तो इसमें भी कई इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के नाम शामिल हैं।

इस इवेंट में हसीनाएं और एक्टर करेंगे डांस परफॉर्म

इसके साथ ही जिन चार केटेगरी पर सभी की निगाहें टिकी रहने वाली हैं वो हैं बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्टर इन फीमेल। इसके अलावा भी कई सारी केटेगरी में सितारों को और मनोरंजन से जुड़े लोगों को अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। अवॉर्ड देने के साथ-साथ यहां मनोरंजन का डोज मिलेगा। इस इवेंट में हसीनाएं और एक्टर डांस परफॉर्म भी करते हुए नजर आने वाले हैं।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue