Hindi News / Sports / Womens Junior Asia Cup 2023 Hockey

Womens Junior Asia Cup 2023 Hockey: भारत ने मलेशिया पर 2-1 से दर्ज की जीत

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Womens Junior Asia Cup 2023 Hockey) जापान के काकामिगाहारा में चल रहे  हॉकी महिला जूनियर एशिया कप 2023 में सोमवार (5 जून ) को भारत ने मलेशिया को 2-1 से शिकस्त दे दी। भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उज़्बेकिस्तान को 22-0 से शिकस्त दी थी। […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Womens Junior Asia Cup 2023 Hockey) जापान के काकामिगाहारा में चल रहे  हॉकी हिला जूनियर एशिया कप 2023 में सोमवार (5 जून ) को भारत ने मलेशिया को 2-1 से शिकस्त दे दी। भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उज़्बेकिस्तान को 22-0 से शिकस्त दी थी।

पहले क्वार्टर का खेल

मैच का पहला गोल मलेशिया की ओर से आया, मलेशिया की डियान नाज़ेरी ने मैच के छठे मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। जवाबी कार्यवाही करते हुए 10वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी मुमताज़ ख़ान ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल तब्दील कर मैच को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने एक और गोल कर मैच में बढ़त बना ली। भारत की ओर से दीपिका ने दूसरा गोल दागा।

मैच फिक्सिंग के साये में घिरा IPL 2025, BCCI ने जारी सभी टीमों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’, बताया कौन है यह ‘बिजनेसमैन’?

फोटो क्रेडिट Hockey India

दूसरे क्वार्टर में भारत ने किया गोल

अपने पहले मैच में उज़्बेकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल कर चुकी भारतीय टीम इस मैच में भी आत्मविश्वास से लबरेज़ दिखाई दे रही थी। मैच के दूसरे क्वार्टर में भारत ने एक और गोल कर इस प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत अर्जित की।

तीसरा और चौथा क्वार्टर में नहीं हुआ कोई गोल

खेल का तीसरा और चौथा क्वार्टर गोलरहित रहा। हालांकि, दूसरे हाफ़ में मलेशियाई खिलाड़ियों ने मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय डिफ़ेंस को भेद पाना उनके लिए आसान नहीं रहा। इस मुक़ाबले में भारत ने अटैक और डिफ़ेंस का शानदार तालमेल दिखाते हुए मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम पूल A में अपना तीसरा मैच मंगलवार को रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के ख़िलाफ़ खेलेगी।

Tags:

hockeyHockey News in Hindisports newsSports news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue