संबंधित खबरें
IPL Mega Auction: इन 12 मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़ रुपए, ऋषभ पंत पर छप्पर फाड़कर हुई पैसों की बारिश
KKR ने श्रेयस को छोड़कर वेंकटेश पर लगाया बड़ा दांव, जमकर हुई पैसों की बारिश, आखिर क्यों मिली इतनी रकम?
आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान डाउन हुआ ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, यूजर कर रहे जमकर ट्रोल
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर पर भी जमकर बरसे पैसे, अर्शदीप पर पंजाब ने लगाया बड़ा दांव
कोहली के शानदार शतक और यशस्वी के 161 रनों की बदौलत भारत ने बनाए 487 रन, कर दी पारी घोषित
IPL Auction 2025 : श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल के अलावा इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों पर भी रहेगी सबकी नजरें, जाने और कौन प्लेयर हैं इस लिस्ट में शामिल
India News (इंडिया न्यूज़), WTC Final 2023 Day 1 : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचद्रं अश्विन चर्चाओं में बने हुए हैं। बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकबला कल यानी 7 मई से लंदन में खेला जा रहा है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नें प्लेइंग 11में अश्विन को शामिल नहीं किया। रोहित ने अश्विन के ऊपर रविंद्र जडेजा को प्राथमिकता दी। शुरूआती मैच देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब रोहित के उस निर्णय का नुकसान टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पिच या कंडीशन जैसी भी हो अश्विन हमेशा टीम को विकेट लेकर देते हैं।
Stumps on the opening day of #WTC23 Final!
Australia ended Day 1 at 327/3.
See you tomorrow for Day 2 action.
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw#TeamIndia pic.twitter.com/G0Lbyt17Bm
— BCCI (@BCCI) June 7, 2023
बता दें डब्ल्यूटीसी फाइनल का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बेगहद अच्छा रहा । हालंकि रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पहला दिन खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बोर्ड पर लगा दिए। ट्रेविस हेड ने कमाल का शतक (146*) जड़ा। वहीं स्टीव स्मिथ 95 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के द्वारा बनाए रन बता रहे हैं कि पहले दिन के खेल में टीम इंडिया के गेंदबाज की जम कर धुलाई हुई। वो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के साम ने बेबस नजर आए। रोहित की सेना विकेट लेने के लिए तड़प रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी ने भारत के गेंदबाजों के मनसूबे पर पानी फेरते हुए 327 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित को अश्विन को ना खिलाने का पछतावा तो जरूर हो रहा होगा। बता देंऑस्ट्रेलियाई टीम में पांच लेफ्ट हैंडर्स हैं और ऐश का रिकॉर्ड लेफ्टी खिलाड़ियों के खिलाफ हमेशा से शानदार रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका मिला था। उस मुकाबले में भी मौसम खराब था और स्पिनर्स के लिए परिस्थितियां इतनी अनुकूल नहीं थी।`लेकिन इसके बावजूद अश्विन ने पहली और दूसरी दोनों पारियों में 2-2 विकेट लिए थे। उन्होंने उस मैच में रविंद्र जडेजा से कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया था।
Playing XIs for the #WTC23 Final 👀
📝: https://t.co/5IR0QKx6Pf pic.twitter.com/ngDIAC8HG7
— ICC (@ICC) June 7, 2023
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन,उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें – WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी, जानें वजह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.