India News (इंडिया न्यूज़), Congress Leader on Lipstick: कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने हाल ही में शक्ति योजना लागू की है, जिसमें महिलाओं को बस में फ्री यात्रा दी जाएगी। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस योजना को लेकर एक नया मुद्दा उठ गया है। कुछ लोग इस योजना की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इसकी आलोचना कर डाली है। कांग्रेस नेता लावण्या बल्लाल जैन ने जीरो बस टिकट के साथ एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स लावण्या को जमकर ट्रोल किया गया है।
दरअसल बात ये है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ट्रोल करते हुए लिखा कि लावण्या के पास ज्वैलरी और मेकअप के लिए तो पैसे हैं मगर बस के किराए के लिए नहीं जिसके बाद लावण्या ने अपने ट्रोलर्स को बड़ा जवाब दिया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इट्स ऑलराइट अगर मेरी लिपस्टिक ने पुरुषों को ट्रिगर किया है, लेकिन एक महिला होने के नाते मुझे अच्छे कपड़े और मेकअप पसंद है उन्होंने आगे कहा कि उनकी लिपस्टिक ने शक्ति योजना को और अधिक पब्लिसिटी दी है।
It's alright for men to be triggered by my lipstick,the #ShaktiScheme got more publicity because of it
RW gets triggered whenever they see me wearing lipstick
Misogynistic men assume, they can dictate how I should present myself
I love being a woman,I love good clothes &makeup https://t.co/gyMDgl3PEs— Lavanya Ballal Jain (@LavanyaBallal) June 14, 2023
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए विशेष कुत्ते तैनात किए गए, कई महत्वपूर्ण काम करने में सक्षम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.