Hindi News / Health / Kyo Badta Hai Motapa

Kyo Badta Hai Motapa ब्रेन में एक खास प्रोटीन की कमी होने से बढ़ता है मोटापा

Kyo Badta Hai Motapa आज के दौर में मोटापा एक बीमारी नहीं है, बल्कि ये कई बीमारियों का हेडक्वार्टर है। मोटापा आपके शरीर में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हार्ट डिजीज, बैड कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियां अपने साथ लाता है। अभी तक आप समझ रहे होंगे कि मोटापे का संबंध भूख से होता होगा। जिस […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
Kyo Badta Hai Motapa आज के दौर में मोटापा एक बीमारी नहीं है, बल्कि ये कई बीमारियों का हेडक्वार्टर है। मोटापा आपके शरीर में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हार्ट डिजीज, बैड कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियां अपने साथ लाता है।
अभी तक आप समझ रहे होंगे कि मोटापे का संबंध भूख से होता होगा। जिस व्यक्ति को जितनी भूख लगती है, वो उतना खाता है, फिर उसी कारण उसे मोटापा जकड़ लेता है। लेकिन ऐसा नहीं है।
जापान के रिसर्चर्स ने एक ऐसे प्रोटीन की पहचान की है, जो दिमाग को भूख संबंधी नियमित संकेत देने और मेटाबॉलिज्म में अहम भूमिका निभाता है। चूहों पर की गई इस स्टडी में पाया गया कि ब्रेन के आगे के हिस्से में एक्सआरएन1 नामक प्रोटीन कम होने पर उनकी (चूहों) भूख बढ़ जाती है और वह मोटे हो जाते हैं।
जापान की ओआईएसटी यानी ओकीनावा इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रैजुएट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक प्रोफेसर तदाशी यामामोटो के अनुसार मूलभूत रूप से मोटापे का कारण भोजन करने और उससे उत्पन्न ऊर्जा के समायोजन में असंतुलन होता है। इस स्टडी को साइंस मैगजीन आईसाइंस में प्रकाशित किया गया है।

महामारी बन रहीं मोटपे से जुड़ी बीमारियां (Kyo Badta Hai Motapa)

मौजूदा समय में मोटापा पब्लिक हेल्थ के लिए चिंता का बड़ा कारण है। विश्व भर में 65 करोड़ से अधिक वयस्क मोटापे के शिकार हैं। वजन अत्यधिक बढ़ जाने से इससे जुड़ी कई अन्य बीमारियां भी महामारी का रूप लेती जा रही हैं, जैसे- टाइप-2 डायबिटीज आदि।
शोध में बताया गया है कि चूहे के दिमाग के अग्रभाग में न्यूरान की कमी करने से उनके दिमाग के उस हिस्से (हाइपोथैलेमस) में एक्सआरएन1 नाम के प्रोटीन की कमी हो जाती है। इससे शरीर के तापमान, नींद, भूख और प्यास को नियंत्रित किया जाता है। जिन चूहों में इस प्रोटीन की कमी पाई गई, उन्होंने सामान्य चूहों के मुकाबले दोगुना खाना खाया।
(Kyo Badta Hai Motapa)

Also Read : Death in Custody, Priyanka Gandhi met Arun’s Family : हिरासत में हुई थी मौत, अरुण के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी

Connect With Us : Twitter Facebook

सावधान! खाना खाने के बाद फूल रहा है पेट? मर चुकी है भूख तो दवा लेकर न करें इसे इग्नोर करने की भूल, आपको हो गई है ये गंभीर बीमारी

Kyo Badta Hai Motapa

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue