Hindi News / Indianews / Ashutosh Ranas Big Statement Told The Manipur Incident A Blot On Humanity

आशुतोष राणा का बड़ा बयान, मणिपुर घटना को बताया मानवता पर कलंक

India News(इन्डिया न्युज)Ashutosh Rana Manipur incident:मणिपुर की हिंसा को लेकर एक्टर आशुतोष राणा सहित कई सितारों का गुस्सा फूटा है। सभी लोगो ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्वरता ने आज ना केवल मणिपुर बल्कि पुरे देश को झकझोर के रख दिया है। […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इन्डिया न्युज)Ashutosh Rana Manipur incident:मणिपुर की हिंसा को लेकर एक्टर आशुतोष राणा सहित कई सितारों का गुस्सा फूटा है। सभी लोगो ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्वरता ने आज ना केवल मणिपुर बल्कि पुरे देश को झकझोर के रख दिया है। हर कोई इसकी कड़ी से कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहा है। बॉलीवुड के तमाम सितारों ने इस पर अपनी गुस्सा ज़ाहीर कर इसकी निंदा की है। तो वहीं आशुतोष राणा ने इस पूरी घटना को मानवता पर कलंक बताया।

आशुतोष राणा ने कि निंदा

आशुतोष राणा ने एक ट्विट कर लिखा है कि, ” इतिहास साक्षी है जब-जब किसी आतातायी ने स्त्री का हरण या चीरहरण किया है उसकी कीमत संपूर्ण मनुष्य जाति को चुकानी पड़ी है। जैसे सत्य, तप, पवित्रता, और दान ‘धर्म’ के चार चरण होते हैं बिल्कुल वैसे ही ‘लोकतंत्र’ के भी विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व पत्रकारिता रूपी चार चरण होते है। लोकतंत्र के इन चारों स्तंभो को एक दूसरे के साथ लय से लय मिलाकर चलना होगा तभी वे लोक को अमानुषिक कृत्यों के प्रलय के ताप से मुक्त कर पायेंगे।”

‘बाबरी मस्जिद के मामले में भी…’, वक्फ को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मौलाना मदनी, कर डाली ये बड़ी अपील!

Ashutosh Rana Manipur incident

उन्होनें कहा  मानवता पर कलंक है यह घटना

उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है जब सभी राजनीतिक दलों और राजनेताओं, मीडिया हाउस व मीडियाकर्मियों को अपने मत मतांतरों, एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप को भूलकर राष्ट्र कल्याण, लोककल्याण के लिए सामूहिक रुप से उद्दम करना होगा, क्योंकि ये राष्ट्र सभी का है। सभी दल और दलपति देश और देशवासियों के रक्षण, पोषण, संवर्धन के लिए वचनबद्ध हैं। उसका दमन, अपमान आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की भांति है।आशुतोष राणा के अलावा भी कई सारे सितारों ने भी घटना को दंडनीय बताया है। कुमार विश्वास,कियारा आडवाणी जैसे कलाकारों ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियायें दा और आरोपियों के सजा की मांग की।

यह भी पढ़े : Manipur Violence Video: ‘जिस बात को सदन के अंदर रखना चाहिए..,”अधीर रंजन चौधरी का पीएम मोदी पर हमला

Tags:

akshay kumarAshutosh RanaKumar VishwasManipur NewsManipur violenceManipur Violence NewsMeera Chopra
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue