संबंधित खबरें
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, अडानी-मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष कर सकता है चर्चा की मांग, जानें किन बिलों को लाने की तैयारी में केंद्र सरकार
इस राजपूत राजा ने सबसे पहले मुगलों में की थी अपनी बटी की शादी, आमेर किला नहीं एक रहस्यमयी इतिहास! जाने क्या इसके पिछे की कहानी?
एक हो जाएंगे चाचा-भतीजा! महाराष्ट्र में हार पर छलका शरद पवार का दर्द, NCP और अजित पवार को लेकर अब ये क्या कह दिया?
'सांसद होकर दंगे के लिए….' संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
India News (इंडिया न्यूज़), Parliament: 20 जूलाई से शुरु हुआ मॉनसून सत्र लगातार मणिपुर हिंसा पर चर्चा पर है। आज भी संसद में चर्चा को लेकर विपक्ष हमलावार रहा। जिसके बाद सदन की कार्यवाही आज भी रद्ध कर दी घी। विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बोले। इसे लेकर विपक्षी दलों के नेता भी लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी प्रधानंमत्री पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पीएम सदन में मणिपुर पर चर्चा के लिए आते हैं तो आसमान नहीं गिर जाएगा।
उन्होंने कहा, ” लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी कहते हैं, “…मामले की गंभीरता को देखते हुए अगर प्रधानमंत्री मणिपुर पर चर्चा के लिए सदन में आते हैं तो आसमान नहीं गिर जाएगा। इस मामले पर चर्चा दुनिया भर में हो रही है – यूरोप से लेकर अमेरिका और अन्य जगहों पर। यह अकेले गृह मंत्रालय का मामला नहीं है, बल्कि पूरे देश का मामला है। इसलिए, हम सुझाव दे रहे हैं कि पीएम खुद आएं…”
#WATCH | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says, "…The heavens will not fall if the Prime Minister comes to the House for a discussion on Manipur, given the seriousness of the matter. Discussion on the matter is taking place across the world – from Europe… pic.twitter.com/4Z89YIo9SE
— ANI (@ANI) July 24, 2023
वहीं 20 जूलाई को सत्र के पहले दिन पीएम मोदी द्वारा सदन से बाहार मणिपुर पर अपनी बात रखने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जिस बात पर चर्चा सदन के अंदर करनी थी, वो उन्होंने बहार की है। उन्होंने आरोप लगाया था कि 77 दिनों की हिंसा पर पीेएम मात्र 36 सेकेड़ ही बोले।
उल्लेखनिया है कि मॉनसून सत्र के शुरु होने के बाद लगातार दोनो सदनों की कार्यवाही स्थगित हो रही है। विपक्ष सदन में मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री द्वारा विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है। वहीं सत्त पक्ष इस मामले पर गृहमंत्री द्वारा अल्प चर्चा करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.