Hindi News / Entertainment / Women Are Less Men Are More Attractive Archana Puran Singh Got Angry After Reading The Comment Scolded The User

Archana Puran: ‘महिला कम, मर्द ज्यादा लगती हो'…कमेंट पढ़कर भड़कीं अर्चना पूरन सिंह, यूजर को लगाई लताड़

India News (इंडिया न्यूज़), Archana Puran , दिल्ली: बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी और लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव अर्चना पूरन इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर परमानेंट गेस्ट नजर आ रही हैं। इसके अलावा अभिनेत्री सोशल मीडिया पे कभी बच्चों के साथ तो कभी अपने घर में […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Archana Puran , दिल्ली: बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी और लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव अर्चना पूरन इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर परमानेंट गेस्ट नजर आ रही हैं। इसके अलावा अभिनेत्री सोशल मीडिया पे कभी बच्चों के साथ तो कभी अपने घर में काम करने वाली भाग्यश्री के साथ फनी वीडियोज शेयर करती रहती है। जिसे इंटरनेट यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करते है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह एक यूजर को लताड़ लगा चर्चा में बनी हुई है।

फैंस के कमेंट का रिप्लाई दे अभिनेत्री ने लगाई लताड़

दरअसल बिते दिनों अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में, ‘थोड़ी देर और एक मिनट पहले! गूगल मुझे याद दिलाता रहता है कि लाइफ कितनी अद्भुत रही है। लिख पति परमीत सेठी संग थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। जिसपे इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट कर भर-भरकर प्यार लुटाया है। लेकिन वही कुछ यूजर्स नेगेटिव कमेंट भी किए है। जिसे पढ़ अभिनेत्री को गुस्सा आ गया है।

‘शर्मनाक! इस जैसी महिलाएं…’, रणवीर के बाद अब स्वाति सचदेवा ने पार की बेशर्मी की हदें, अपनी ही मां पर किया इतना भद्दा कमेंट, देशभर में मचा बवाल

Archana Puran

दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा  कि, ‘महिला कम मर्द ज्यादा लग रहीं हो..कपिल सही कहता है कि आपको बहुत टाइम लगता होगा रूप बदलने में..’  जो अभिनेत्री को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होने कमेंट का रिप्लाई करते हुए लिख – ‘कितनी घटिया सोच रखती हो इतनी कम उम्र में..थोड़ा पढ़ लिख लेती तो शायद पता होता कि अपने से बड़े लोगों से कैसे बात करते हैं..प्लीज हर उम्र, शेप और साइज की महिलाओं का सम्मान करना आप सबसे पहले सीखें। आप पुरुषों से कैसे रिस्पेक्ट की उम्मीद कर सकती हैं, जब आप खुद एक महिला का सम्मान नहीं कर रहीं’। जमकर लताड़ लगा दी जिसके बाद उस महिला ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh)

Tags:

Archana Puran Singh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue