Hindi News / Indianews / Iran News Iranian Chess Player Who Does Not Wear Hijab Got Citizenship Of Spain Spain Government Gave This Order

Iran News : हिजाब न पहनने वाली ईरानी शतरंज खिलाड़ी को मिली स्पेन की नागरिकता, स्पेन सरकार ने दिए यह आदेश

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Iran News : ईरान में अब महिलाओं को हिजाब पहन कर ही खेलने की अनुमति दी जाएगी। वहीं ईरानी महिला शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम के नाम से मशहूर सारा सादत खादेमलशरीह ने दिसंबर के अंत में कजाकिस्तान में एक कंपटीशन में बिना हिजाब के हिस्सा लिया था। इसका ईरान […]

BY: Deepika Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Iran News : ईरान में अब महिलाओं को हिजाब पहन कर ही खेलने की अनुमति दी जाएगी। वहीं ईरानी महिला शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम के नाम से मशहूर सारा सादत खादेमलशरीह ने दिसंबर के अंत में कजाकिस्तान में एक कंपटीशन में बिना हिजाब के हिस्सा लिया था। इसका ईरान की सत्ता ने विरोध किया है। उस समय सारा खादेम विरोध से बचने के लिए जनवरी में स्पेन चली गई थी। इसलिए ईरान में उसके घर पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। हाल ही में ईरानी शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम को स्पेनिश नागरिकता प्रदान की गई है।

स्पेन सरकार ने दिए यह आदेश

इस बात की जानकारी स्पेन सरकार ने दी है। बता दें सारा खादेम ने कजाकिस्तान में आयोजित फिडे वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में हेडस्कार्फ के बिना हिस्सा लिया, जो ईरान के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के तहत अनिवार्य है।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

खिलाड़ी ने कहीं यह बड़ी बात

बता दें खादेम ने स्पेन जाने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं पर्दे में नहीं रह सकती हूं। मुझे पर्दे में रहना अच्छा महसूस नहीं लगता है, इसलिए मैंने हिजाब न पहनने की फैसला किया है। वहीं जनवरी में स्पेन जाने पर खादेम ने प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ से मिलीं और उनके साथ शतरंज का खेल खेला।

ये भी पढ़े- अमेरिका के एक्सपर्ट का चौंकाने वाला खुलासा, एलियंस को लेकर कही ये बड़ी बात

Tags:

Hindi Newsiran newslatest news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue