संबंधित खबरें
दुनिया से छुपते हुए भारत ने कोरियाई प्रायद्वीप पर कर दिया बड़ा खेला, चीन और पाकिस्तान को नहीं लगी जरा सी भी भनक
सुपरपावर अमेरिका की बढ़ी मुश्किलें, इजरायल को मदद करना पढ़ा महंगा! फ़िलिस्तीनी परिवारों ने उठाया बड़ा कदम
चीन के बदले सुर, अजीत डोभाल के स्वागत में बिछाया रेड कार्पेट, क्या डोनाल्ड ट्रंप हैं इन सब के पीछे?
मोहम्मद यूनुस के करीबी ने दिखाई अपनी औकात, पोस्ट किया कुछ ऐसा भड़क गया भारत, देगा करारा जवाब!
पुतिन ने चली नई चाल, अफगानिस्तान में तालिबान को दे दी संजीवनी! रूस के फैसले से पूरी दुनिया हुई हैरान
ट्रंप ने एक बार फिर से दी भारत को धमकी, आने वाले समय में बढ़ने वाली है नई दिल्ली की मुश्किलें! जाने क्या है मामला?
India News (इंडिया न्यूज), Pakistan: हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) अपने हरकतों से बाज आने का नाम हीं नहीं ले रहा है। एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से शर्मशार करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष रक्षा सलाहकार और पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के करीबी मलिक मोहम्मद अहमद खान की ओर से एक नया खुलासा सामने आ रहा है। जहां कैमरे पर यह कबूल करते हुए मलिक मोहम्मद अहमद ने बताया कि, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारत में ड्रग्स तस्करी को अंजाम दे रहा है। बता दें कि, पीएम शहबाज का यह कबूलनामा ड्रग्स के खिलाफ भारत की लड़ाई में अहम साबित हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, यह पहली बार हुआ है कि, जब पाकिस्तान के किसी बड़े पदाधिकारी ने कैमरे पर इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान ड्रग्स तस्करी में लिप्त है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज को रक्षा मामलों पर सलाह देने वाले मलिक मोहम्मद खान ने भारत के पंजाब की सीमा से लगे कसूर शहर में पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को साक्षात्कार दिया। इस वीडियो में बताया गया है कि, मीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जब मीर ने खान से सीमा पार तस्करी में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल किया तो खान ने कहा, यह भयावह सच है कि ड्रोन सहित कई तरीकों से पाकिस्तान के तस्कर भारत में ड्रग्स भेज रहे हैं। खान ने कहा, हाल ही में दो घटनाएं सामने आईं हैं, जब करीब 10-10 किलो हेराइन ड्रोन के साथ बरामद की गई है।
बता दें कि, जारी वीडियो में मीर ने खान के साथ कैप्शन में लिखा कि, पीएम के सलाहकार मलिक मोहम्मद अहमद खान ने बड़ा खुलासा किया है। तस्कर हेरोइन पहुंचाने के लिए पाकिस्तान-भारत सीमा के पास कसूर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज की मांग करते हुए कहा है कि अगर पीड़ितों की मदद नहीं की गई, तो वे भी तस्करों के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगे।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.