संबंधित खबरें
'निर्दलीय प्रत्याशी के वोट BJP में …', सलूंबर में हार पर राजकुमार रोत ने लगाया गंभीर आरोप ; कही ये बात
जयपुर के होटल में पंखे से लटकने जा रहा था युवक… फिर दोस्त ने ऐसा क्या किया ? मौत के मुंह से बचाई जान
Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बोलीं- पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं लोग, पार्टी को दी बधाई
मनी लॉन्ड्रिंग में बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट, एक कॉल और ठग लिए करीब 7 लाख 90 हजार रुपए
राजस्थान के इस जिले में ठगी का नया तरीका! साइबर फ्रॉड से जुड़ी यह खबर उड़ा देगी आपकी नीं
राजस्थान में सताने लगा घना कोहरा! 8 शहर 10 डिग्री के नीचे; मौसम विभाग ने वेदर को लेकर किया अलर्ट
India news(इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को लव मैरिज करना इतना भारी पड़ गया कि, समाज के लोगों ने उसके परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया। समाज के लोगों ने पति पत्नी को घेरकर पीटा। समाज के लोग चाहते हैं कि, वह अपनी पत्नी के साथ गांव छोड़कर चला जाये।
दर असल रंजीत (37) नामक युवक भरतपुर के सेवर थाना इलाके के बसुआ गांव में रहता है। उसने अपने पड़ौस के गांव बांसी की रहने वाली सुमन उम्र 26 से 2015 में लव मैरिज की थी, जब रंजीत शादी करके घर पहुंचा तो, उसे समाज के लोगों ने गांव में नहीं रहने दिया। जिसके बाद वह अपनी पत्नी सुमन के साथ गांव छोड़कर चला गया। वह भरतपुर से बाहर रहने लगा। जब समाज के लोगों को रंजीत के बारे में पता लगा तो समाज के लोग भी वहां पहुंच गए और उन्हें परेशान करने लगे।
रंजीत और सुमन जहां जाते समाज के लोग वहां पहुंच जाते और उन्हें परेशान करते, जिससे परेशान होकर रंजीत और सुमन शहर बदलते गए और जैसे तैसे अपना जीवन यापन करते रहे। दोनों ने करीब 10 शहर बदले। उसने कोर्ट से अर्जी लगाई पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई साथ नहीं दिया। हालांकि कोर्ट ने दोनों को सुरक्षा के निर्देश दिए, उसके बाद भी पुलिस ने दोनों को कोई सुरक्षा नहीं दी।
रंजीत ने बताया की उसके भाई की 2020 में मौत हो गई। जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर गांव बसुआ आ गया। तब से वह अपने घर रहने लगा, परिजनों ने तो रंजीत और सुमन को अपना लिया, लेकिन समाज के लोग रंजीत और सुमन को परेशान करते रहे। रंजीत के घर का पानी बंद करवा दिया। उसके घरों की नाली को बंद कर दिया गया। ऐसे रंजीत ने पुलिस से भी गुहार लगाई, लेकिन पुलिस की कोई मदद नहीं मिली।
रंजीत ने बताया की उसे अब घर से 3 किलोमीटर दूर जाकर साईकिल से पानी लाना पड़ता है। 30 अगस्त को वह गांव से दूर पानी लेने के लिए गया था। उसे रास्ते में दो गांव के युवक मिले, जिन्होंने रंजीत को धमकी दी की, वह उसे 2 दिन बाद जान से मार देंगे। रंजीत ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। जिसके बाद रंजीत और उसकी पत्नी सेवर थाने में शिकायत करने जा रहे थे। तभी उन्हें रास्ते में 8 से 10 लोगों ने पकड़ लिया और रंजीत की पिटाई कर दी, सुमन ने जब रंजीत को बचाना चाह तो, लोगों ने सुमन को भी पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। जैसे ही रंजीत के परिजनों को घटना के बारे पता लगा तो वह मौके पर पहुंचे और रंजीत, सुमन को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.