संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
India News ( इंडिया ), China Map Controversy: पूर्व सेना प्रमुख मनोज नरवणे ने चीन के नए नक्शे को लेकर मुहतोड़ जवाब दिया है। बता दें कि मंगलवार (12 सितंबर) को पूर्व सेना प्रमुख ने एक्स (पूराना नाम ट्विटर) पर एक नक्शा शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ”आखिरकार चीन का असली नक्शा मिल गया।” जिस नक्शे को पूर्व सेना प्रमुख ने सोशल मीडिया पर डाला है उसमें ताइवान, हांगकांग, तिब्बत, यूनान जैसे अन्य चीन की सीमा से लगे हुए देशों को चीन के कब्जे के तौर पर दिखाया गया है। उनका ये पोस्ट काफी ज्यादा चर्चा में हैं। जिसके पीछे की बहुत बड़ी वजह। क्या वह वजह है एक नजर डालते हैं।
Finally someone has got the map of China as it really is. pic.twitter.com/8whTfICQNS
— Manoj Naravane (@ManojNaravane) September 12, 2023
बता दें कि बीजिंग की ओर से 28 अगस्त को चीन का नक्शा जारी किया था। इस नक्शे के बाहर आते हैं देश में बवाल शुरू हो गया। उस नक्शे में ताइवान, अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया है। चीन की इस हरकत का भारत ने कड़ा विरोध जताया है। ऐसे में चीन को जवाब देते हुए पूर्व सेना प्रमुख नरवणे ने X पर चीन के नक्शे की फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘आखिरकार किसी को चीन का असली नक्शा मिल गया।’
बता दें कि जो नक्शा पूर्व सेना प्रमुख की ओर से शेयर किए गए हैं। इसमें चीन की दुखती नस पर हाथ रखने जैसा है। जिसके तहत हांगकांग (CoHK), तिब्बत (CoT), दक्षिण मंगोलिया (CoSM) और यूनान (CoT), पूर्वी तुर्केस्तान (CoET) और मनचुरिया (CoM) देशों को चीन के कब्जे वाले देशों के तौर पर दिखाया गया है। जान लें कि Co का मतलब चाइना ऑक्यूपाइड है। इसके अलावा ताइवान को रिपब्लिक ऑफ चाइना ताइवान के तौर पर दिखाया गया है। बता दें कि चीन हमेशा से इन सभी देशों पर अपना दावा ठोकते आ रहा है। वहीं, भारत के अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और अक्साई चिन पर भी चीन अपनी गंदी नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.