संबंधित खबरें
सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
India News (इंडिया न्यूज़) Karima Baloch Murder Case: जस्टिन ट्रूडो हत्याकांड ने एक तरफ जहाँ देश को झंझोड़कर रख दिया है तो ठीक दूसरी टरफ उसी को लेकर अब कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। वहीं आपको बता दें कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने की आशंका जताई है। साथ ही उन्होंने शक के संदेह में एक टॉप भारतीय डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया है। दूसरी तरफ आपको ये भी बता दें की अपने बयान की वजह से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो चौतरफा घिरते हुए भी नजर आ रहे हैं। अब उनके ही देश के लोग उनके ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्हीं सवालो में सबसे बड़ा सावल है….. करीमा बलूच को मारने वाले है कौन?
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की रहने वाली करीमा बलूच 37 साल की मानवाधिकार कार्यकर्ता थी। उन्होंने बलूचिस्तान की आजादी के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई थी। जिसकी वजह से उन्हें कनाडा में रहना पड़ा था। दिसंबर 2020 में करीमा की हत्या कनाडा में हुई और उसकी लाश को टोरंटो की एक नदी में फेक दिया गया था। बता दें उनकी मौत की गुत्थी आज तक सुलझ नहीं पायी है। ये मर्डर मिस्ट्री आज तक एक रहस्य ही है, जिसे अब तक सुलझाया नहीं गया है।
आपको बता दें करीमा के पति हैदर ने पुलिस को बताया की करीमा कभी भी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती थी। वो बहुत ही हिम्मत वाली थी। साथ ही उसके पति ने पुलिस को ये भी बताया की उन्हें पाकिस्तान की सेना पर शक है। हैदर ने बताया कि करीमा को लगातार पाकिस्तान सेना से धमकियां मिल रहीं थीं। और हत्या से कुछ दिन पहले कुछ लोग उसका पीछा भी कर रहे थे।
बता दें की करीमा ने बलूचिस्तान की आजादी के लिए काफी सक्रिय भूमिका निभाई थीं और वो बलूच छात्र संगठन की पहली अध्यक्ष भी थीं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सेना के अत्याचारों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज़ भी उठाई थी। और उनके इसी बहादुरी की वजह से बीबीसी ने साल 2016 की 100 सबसे प्रेरणादायक और प्रभावशाली महिलाओं में करीमा के नाम को शामिल किया था।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.