संबंधित खबरें
महाभारत के इस यौद्धा के प्यार में पड़ राक्षसी ने किया था अपने भाई से बगावत, ऐसा क्या हुआ जो रूप बदल बन गई थी 'देवी'!
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जो कर लिया इन 3 शक्तिशाली मंत्रो का जाप, 3 महीनों में बैकाबू हो उठेगा कूबेर खजाना!
महाभारत में जब श्री कृष्ण के शंख से हील गया था पूरा ब्रम्हांड! वो राक्ष्स जिसके वजह से यमलोक में मच गया था हड़कंप, जानें क्या है उस शंख का नाम?
इन 3 राशि के जातकों को आज मिलने जा रहा है बुधादित्य योग का बड़ा मुनाफा, होगा इतना लाभ जिससे आप भी होंगे अंजान!
दुश्मनी के बावजूद भी क्यों पांडवों ने कर्ण के बेटे को सौंप दिया था इन्द्रप्रस्थ का राजपाठ? कौन था कर्ण का वो एक बेटा जो रह गया था जीवित?
कलियुग की स्त्रियों को लेकर श्रीकृष्ण की अर्जुन से कही ये 3 बातें आज हो रही है पत्थर की लकीर की तरह सच, जानें सबकुछ
India News (इंडिया न्यूज), Ganesh Festival 2023: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। श्रद्धालू ढोल-नगाड़ों के साथ 19 सितंबर 2023 को बप्पा को अपने घर में स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना कर रहे हैं। विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता बप्पा ने अपने आगमन से चारों तरफ हंसी और खुशी की खुशबु बीखेर दी है। ऐसी मान्यता है कि हर शुभ कार्य से पहले गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। उनकी उपासना से बिगड़े हुए हर काम भी बन जाते हैं। इस दौरान बप्पा को रोजाना उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाया जा रहा। बप्पा को मोदक, लड्डू और दूर्वा बहुत पसंद है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में बेहद पवित्र मानी जाने वाली तुलसी को गणपति पर चढ़ाना वर्जित है। पुराणों में इसके पीछे की कथा बताई गई है। आईए जानते हैं।
इसके पीछे की क्या वजह है यह जानने के लिए आपको पौराणिक कथाओं की गलियों में लिए चलते हैं।पौराणिक मान्यता है कि एक बार गणेशजी गंगा नदी के किनारे तपस्या कर रहे थे। उस दौरान तीर्थ यात्रा पर निकली तुलसी गंगा के तट पर पहुंचीं और उन्होंने देखा कि युवा गणेशजी तपस्या में लीन हैं। गणेश जी के इस रूप पर तुलसी जी मोहित हो गईं और उनके मन में श्रीगणेश से विवाह करने की इच्छा जागी। लिहाजा उन्होंने गणेश जी का ध्यान भंग कर दिया। गणेश जी ने यह कहकर तुलसी जी का प्रस्ताव ठुकरा दिया कि वे ब्रह्मचारी हैं। विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज तुलसी ने गणेशजी को शाप दिया कि उनके एक नहीं, बल्कि दो विवाह होंगे। इस पर श्री गणेश ने भी तुलसी को Curse (श्राप) दे दिया कि तुम्हारा विवाह एक असुर से होगा। इतना ही नहीं गणेश जी ने कहा कि मेरी पूजा में तुलसी चढ़ाना अशुभ माना जाएगा। तभी से ही भगवान गणेश की पूजा में तुलसी चढ़ाना वर्जित माना जाता है।
Also Read:-
Disclaimer: ऊपर मुहैया कराई गई जानकारी सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यह बताना आवश्यक है कि India News (इंडिया न्यूज), किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता का पालन करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से बात कर जानकारी ले लें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.