India News(इंडिया न्यूज़), Anil Thakur, India-Canada Relationship: 29 मई 2022, रविवार का वो दिन था और जगह पंजाब के मानसा का गांव जवाहरके था, वक्त था शाम के साढ़े पांच बजे का, अपनी थार में बैठकर पंजाब का मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला अपने घर से दोस्तों के साथ निकला ही था कि थोड़ी ही देर में सिद्धू मुसेवाला की थार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जाती हैं और मुसेवाला वहीं दम तोड़ देता है उसके दो दोस्त इस हमले में जख्मी हो जाते हैं इस मर्डर के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में दो नाम आते हैं एक गोल्डी बराड़ और दूसरा लॉरेंस विश्नोई।
सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का बेहद करीबी है और इन दोनों ने ही मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि हां सिद्धू मुसेवाला को हमने मारा है। फरीदकोट का रहने वाला गोल्डी बराड़ वो खूंखार नाम है जो दूर किसी देश में बैठकर पंजाब में एक खास मॉड्यूल के जरिए काम करता है। गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई वही नाम हैं जो सलमान खान की जान के दुश्मन बन गए। गोल्डी बराड़ वही डॉन है जिसने एक कॉल कर हनी सिंह की नींद तक उड़ा दी थी। गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई बैठे बैठे कहीं भी गैंगवार करवाने में माहिर हैं।
सात समंदर पार से वीरवार सुबह एक खबर आती है कि गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके कनाडा में मारा गया। पंजाब के मोगा के रहने वाले इस गैंगस्टर की कनाडा में उसके फ्लैट पर हत्या कर दी गई, सुक्खा के सिर में 9 गोलियां मारी गई हैं, गैंगस्टर सुक्खा उन मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में था जिसे NIA ने जारी किया था। मोगा में डीसी ऑफिस में काम करने वाला सुक्खा 2017 फर्जी पासपोर्ट के सहारे कनाडा पहुंचा था।
गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का करीबी था। मूसेवाला की हत्या करवाने वाले गोल्डी बराड़ और लॉरेंस लंबे वक्त से दुनुके के पीछे पड़े थे और हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने सुक्खा के मर्डर की जिम्मेदारी भी ली है हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ ने अपने भाई की हत्या का बदला लिया है। लॉरेंस विश्नोई ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुश्मन को वो कभी नहीं छोड़ते चाहे वो देश के बाहर हो या देश के अंदर। लॉरेंस गैंग की तरफ से कहा गया कि गोल्डी बराड़ के भाई और विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या में सुक्खा ने अहम भूमिका निभाई थी।
कनाडा में बैठे हुए खालिस्तानी आतंकियों और मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में मोदी सरकार है, UAPA के तहत कनाडा में आराम फरमा रहे अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी है, NIA ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर लोगों से इसकी जानकारी भी मांगी है।
कनाडा से जब दुनुके की हत्या की ख़बर आई उस वक्त पंजाब में खूंखार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 1000 से ज्यादा गुर्गों के ठिकानों पर पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही थी। पंजाब पुलिस के 5000 से ज्यादा जवान इस कार्रवाई में शामिल थे और एसएसपी स्तर के अधिकारी इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच तल्खी अपने चरम पर है और इसी बीच कनाडा की जमीन पर पंजाब का एक और गैंगस्टर ढेर हो गया। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच एक दरार पैदा हुई थी जिसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने ही देश में घिर चुके हैं और वहां की मीडिया उनसे इस्तीफा तक मांग रही है। जस्टिन कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों के सबसे बड़े पहरेदार साबित हुए हैं और भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय साजिश का पर्दाफाश हुआ है। विदेश मंत्रालय ने जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधते हुए कहा है कि निज्जर की हत्या के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और हमें उम्मीद है कि कनाडा भविष्य में भारत विरोधी गतिविधियों की उचित सूचना मुहैया कराएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.