Parineeti-Raghav Wedding: लीला पैलेस में होने वाली है परिणीति-राघव...
होम / Parineeti-Raghav Wedding: लीला पैलेस में होने वाली है परिणीति-राघव की शादी, होटल के कमरों का किराया जान हो जाएंगे हैरान

Parineeti-Raghav Wedding: लीला पैलेस में होने वाली है परिणीति-राघव की शादी, होटल के कमरों का किराया जान हो जाएंगे हैरान

Simran Singh • LAST UPDATED : September 23, 2023, 11:47 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Parineeti-Raghav Wedding: लीला पैलेस में होने वाली है परिणीति-राघव की शादी, होटल के कमरों का किराया जान हो जाएंगे हैरान

Parineeti-Raghav Wedding

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Wedding, दिल्ली: बॉलीवुड में एक बार फिर एक शानदार शादी होने वाली है। जिसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही दुल्हन बनकर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के घर जाने वाली है। वहीं कपल अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर में शादी के लिए रवाना हो चुके है। ऐसे में परिणीति-राघव की चूड़ा सेरेमनी से लेकर शादी की बाकी रस्मों वाली लोकेशन का किराया कितना है यह जानना दिलचस्प होगा।

लीला पैलेस के नजारें है बेहद खूबसूरत

(Parineeti-Raghav Wedding)

जिस लोकेशन पर कपल की पंजाबी वेडिंग होने वाली है, वह बहुत ही खास है। बता दें कि उजयपुर के लीला पैलेस में शादी की बाकी रस्मों को भी पूरा किया जाएगा। खूबसूरत कलाकारी से सजा हुआ इस जगह पर खिचवाई एक एक तस्वीरें देखने लाइक है। जितना खूबसूरत यहां का व्यू है उतना ही ज्यादा यहां का प्राइज है।

झील किनारे बना है खूबसूरत होटल

(Parineeti-Raghav Wedding)

शादी के दौरान चूड़ा सेरेमनी पंजाबियों में काफी खास रस्म मानी जाती है। इस रस्म में दुल्हन के मामा दुल्हन को चूड़ा पहनाते हैं। बता दें कि इस रस्म को लीला पैलेस में ढेर सारे मेहमानों के बीच धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके साथ ही बात दें कि लीला पैलेस देश के टॉप होटल्स में शामिल है। वहीं यह होटल झील के किनारे है। इसके चारों तरफ पिछोला झील और अरावली की पहाड़ियों के नजारे हैं।

राज परिवार वाली फिलिंग देता है लीला पैलेस

वहीं पैलेज की खूबसूरती के बारे में बताए तो पैलेट को मार्बल और हाथ से की गई नक्काशी से सजाया गया है। यह राजस्थान के उदयपुर में स्थित होटल है, इसलिए यहां के इंटिरियर्स में राजस्थानी कल्चर की झलक जरूर देखने को मिलती है। इसके साथ ही होटल की हर एक दीवार पर मेवाड़ी रियासत का महत्व साफ नजर आता है। वहीं पैलेस में एक ऐसी पेंटिंग्स बनाई गई हैं, जहां राजस्थान की सुंदरता दिखती है। कमरों की बात करें तो उनके अंदर झरोके जैसी खिड़कियां और राजा वाले बड़े-बड़े बेड और सोफे हैं। वहीं शादी समहरो के दौरान सेलिब्रिटी और गेस्ट का मेवाड़ी अंदाज में वेलकम किया जाना लीला पैलेस की खासियत है।

किराया जानकर हो जाएगे हैरान

लीला होटल दिखने में जितना शानदार और आलीशान है। इसके प्राइज भी उतने ही ज्यादा है। करीब 8 रूम कैटेगरी में बंटे इस होटल में एक दिन के किराए को 50 हजार से लेकर 9 लाख तक रखा गया है जो इसी भी आम व्यक्ति के लिए बेहद ज्यादा है। वहीं अगर आप ग्रैंड हेरिटेज गार्डन व्यू रूम सुइट में रहना चाहे है, तो इसके एक दिन का किराया 50 हजार से शुरू होता है। रूम के बारें में बताए तो इसके अदंर एंट्री करते ही आपको पारंपरिक राजस्थानी कला और शिल्पकला के साथ राजशाही कल्चर देखने को मिलेगा।

कैसा है ग्रैंड हेरिटेज लेक व्यू

वहीं अब ग्रैंड हेरिटेज लेक व्यू के प्रइज की बात करें तो इस रूम से झील का प्यारा सा दृश्य दिखता है। वहीं इस कमरें में अपको एक दिन का 54 हजार चुकाना पड़ेगा।

रॉयल सुइट में किया है खास

वहीं अब रॉयल सुइट की बात करें तो यह रूम 1800 वर्गफीट में फैला हुआ है। वहीं कमरें की दीवारों को मेवाड़ की स्पेशल ठीकरी आर्ट से डेकोरेट किया गया है। इसके साथ ही कमरें से अपको पिचोला झील का नजारा देखने को मिलता है। वहीं इस कमरें में एक दिन के लिए 4 लाख का खर्चा करना पड़ता है।

महाराजा सुइट के प्राइज जान खुल जाएगी आंखे

महाराज सुइट 3,585 वर्गफीट में फैला हुआ है। वहीं इस सुइट का अधिकतम किराया 9 लाख से भी ज्यादा का है। वहीं सुइट के अदंर लिविंग रूम, स्टडी, डाइनिंग एरिया, मास्टर बेडरूम, वॉक इन वॉर्डरोब, किंग साइज बाथटब और यहां तक कि मसाज के लिए अलग जगह भी है।

कैसा है डुप्लेक्स सुइट

डुप्लेक्स सुइट 1,270 वर्गफीट में फैला हुआ है। वहीं इस सुइट में खुली हवा वाले प्लंज पूल की तरफ लिविंग रूम, सिटी पैलेस और अन्य हेरिटेज बिल्डिंग बेहद ही खूबसूरत नजारे है। इसके अलावा माउंटेन व्यू लवर्स के लिए डुप्लेक्स सुइट कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यहां पर मास्टर बेडरूम, शॉवर फैसिलिटी, बाथरूम और बाथटब है। वहीं इस सुइट के एक दिन का किराया डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा है।

 

ये भी पढ़े:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: नेहरू ने किया संविधान का विभाजन! इस मुस्लिम संगठन ने किया कांग्रेस पर हमला-Indianews
क्या गुजरात में खत्म होगा कांग्रेस के 25 साल का वनवास?
UP Crime News: सौतेले पिता का कहर, मासूमों को लाठी से पीटा, 3 दिन तक टॉयलेट में किया बंद
Singham Again ने Bhool Bhulaiyaa 3 को पहले ही दिन चटा दी धूल, मंजुलिका पर भारी पड़ी अजय देवगन की सेना
Himachal Weather Update: नवंबर में भी गर्मी तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड, पिछले 123 सालों में तीसरा सबसे सूखा रहा अक्तूबर
इस मुस्लिम देश ने क्राइम हो गया भगवा लहराना? पंडित जी समेत 18 हिंदुओं के साथ हुआ कुछ ऐसा, सुनकर खोल जाएगा भारतियों का खुन
Aurangabad Accident: दो जिगरियों की जिंदगी का हुआ खात्मा! बाइक समेत नहर में गिरे
ADVERTISEMENT