Hindi News / Indianews / India Vs Canada Canada Got Scared Issued New Travel Advisory

India Vs Canada: भारत से भयभीत हुआ कनाडा, जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, अपने नागरिकों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

India News (इंडिया न्यूज),India Vs Canada: भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के बीच कनाडा के अंदर भारत के नाम का भय नजर आया है। जिसके लिए कनाडा ने भारत में अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श को अपडेट किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, कनाडा ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),India Vs Canada: भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के बीच कनाडा के अंदर भारत के नाम का भय नजर आया है। जिसके लिए कनाडा ने भारत में अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श को अपडेट किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, कनाडा ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है। जिसमें भारत में रह रहे लोगों से हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए सतर्क रहने और सावधानी बरतने को कहा है। इसके साथ ही ए़डवाइजरी में ये भी कहा गया कि, विरोध-प्रदर्शन के आह्वान और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति नकारात्मक भावना की वजह से ट्रैवल एडवाइजरी को अपडेट किया गया है।

कृपा सतर्क रहे – कनाडा सरकार

इस मामले में अभी तक मिली जानकारीकनाडा सरकार ने रविवार को एक अपडेट देते हुए कहा कि कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों के बाद विरोध प्रदर्शन के आह्वान और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति कुछ नकारात्मक भावनाएं हैं। कृपया सतर्क रहें और सावधानी बरतें। इससे पहले भारत ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए इसी तरह की एडवाइजरी जारी की थी। भारत ने पिछले सप्ताह कनाडामें वीजा सेवाओं को भी निलंबित कर दिया था।

‘साबरमती आश्रम याचिका में भावनाओं को न लाएं…’ महात्मा गांधी के रिश्तेदार से ये क्या कह गई अदालत, हर तरफ हो रही है चर्चा

India Vs Canada

जानिए पूरा मामला

बता दें कि, ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर खारिज कर दिया और इस मामले पर ओटावा के एक भारतीय अधिकारी के निष्कासन के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया।

ये भी पढ़े

Tags:

Kim JongNorth KoreaSouth KoreaUkraine WarUnited NationsVladimir Putin
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue