इरान हमास को सपोर्ट करता है। कहा जाता है कि तेहरान से हमास को खूब फंडिग की जाती है। कुछ रिपोर्टस ने यह भी दावा किया है कि हमास के साथ मिलकर इरान ने इजरायल पर हमले का प्लान बनाया था। वहीं इरान ने इन आरोपो को खारीज किया है। वहीं तेहरान ने हमले के बाद हमास के लड़ाको को बधाई दी थी।।
ये है हमले की वजह
सूत्रों की माने तो सीरिया के हवाई अड्डों पर हमले के पीछे का मकसद सीरिया में ईरान की सप्लाई लाइनों को बंद करना है। सारिया में इरान का असर काफी बढ़ गया है। इसका वजह इरान के द्वारा 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन बताया जाता है।