India News(इंडिया न्यूज़), Sam Bahadur BTS, दिल्ली: विक्की कौशल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में बुलंदियों को अपने दम पर हासिल किया है। वही जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म सैंम बहादुर रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेर्क्स ने फिल्म का दमदार ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही बता दे की फिल्म भारत की पहली फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड फिल्म है। जिसमें विक्की लीड किरदार निभा रहे हैं। वही हाल ही में उन्होंने एक BTS वीडियो शेयर कर फिल्म से जुड़ी कई चीजों के बारे में खुलासा किया है।
बता दे की विक्की ने हाल ही में सैंम बहादुर का BTS वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने अपनी किरदार के बारे में जानकारी दी। वीडियो के अंदर उन्होंने बताते हैं की फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले वह मेघना गुलजार के साथ रोज मीटिंग किया करते थे। यह मीटिंग 5 से 6 घंटे की होती थी। जिसमें रीडिंग सेशन भी होता था। विक्की ने आगे बताते हैं कि सैंम बहादुर के लिए जो तैयारी की गई वह काबिले तारीफ है। उन्होंने मेघना की तारीफ कर बताया कि मेघा ने हर एक बारीकी का अच्छी तरह ध्यान रखा है। वह फिल्म में यूनिफार्म हो या फिर लुक उन्होंने हर एक चीज को बारीकी से परखा।
वही वीडियो को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, “सबसे मुश्किल रोल जो मैंने निभाया है… एक अभिनेता के रूप में मेरी सबसे एनरिच और फुलफिलिंग जर्नी रही है! इसे साकार करने के लिए पर्दे के पीछे जो कुछ हुआ उसका एक अंश आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। सचमुच, बहादुरों से भरी टीम!!!”
View this post on Instagram
फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाए तो यह फिल्म इस साल 1 दिसंबर को सिनेमाघर में देखी जाने वाली है। फिल्म के अंदर विक्की कौशल के अलावा नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, रिचर्ड भक्ति क्लेन, साकिब अयूब और कृष्ण कांत सिंह बुंदेला अहम किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म के बारें में बताए तो सैम बहादुर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के देश के लिए उनके बलिदान की कहानी के ऊपर आधारित है। यह फिल्म सैम मानेक्शॉ को भावभीनी श्रद्धांजलि देती है। गौरतलब है कि सेना में सैम मानेकशॉ का करियर चार दशकों और पांच युद्धों तक रहा। वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.