संबंधित खबरें
UP News: गांव के 30 अभ्यर्थियों ने पास की पुलिस भर्ती परीक्षा, भाई-बहन के हिस्से में आई कामयाबी
BJP नेता की बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में धमाका, बैंक की दीवार में भी आई दरार
UP उपचुनाव में सपा को मिली हार, डिपंल यादव का आया ये बयान
UP में मानवता शर्मसार, दिल दहलाने वाली घटना, एक्सप्रेसवे पर 2 घंटे तक युवक के शव को रौंदते रहे वाहन
यूपी उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत पर CM योगी गदगद, 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे को लेकर कही ये बड़ी बात
India News (इंडिया न्यूज़), BHU News: वाराणसी के (BHU) परिसर में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए चीफ प्राक्टर कार्यालय से बस चलवाई जाती है। छात्र-छात्राएं बस से परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर व मुख्य द्वार तक जाते हैं। सभी बसों के चालक (BHU) के सुरक्षाकर्मी हैं।
आईआईटी (IIT ) बीएचयू (BHU) कैंपस में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो सका और मंगलवार दिन बीएचयू (BHU) कैंपस में चलने वाली बस में बीकॉम की छात्रा से छेड़खानी हो गई। छेड़खानी का आरोप चीफ प्रॉक्टर कार्यालय के बस चालक पर लगा है।इस घटना से नाराज छात्र और छात्रा चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंच गए और नाराजगी जताई। चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश ने मामले की जांच होने तक आरोपी सुरक्षाकर्मी को नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही जांच के लिए 2 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
बीएचयू (BHU) परिसर में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए चीफ प्राक्टर कार्यालय से बस चलवाई जाती है। संकाय के छात्र-छात्राएं बस से परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर और मुख्य द्वार तक जाते हैं। सभी बसों के चालक बीएचयू के सुरक्षाकर्मी हैं। सूत्रों के मुताबिक घटना मंगलवार की दोपहर बाद की है। बीकॉम की छात्रा वाणिज्य संकाय से निकली और बस में सवार होकर मुख्य द्वार जा रही थी। इसी बीच बस चालक (सुरक्षाकर्मी) ने छात्रा से छेड़खानी कर दी।
वाणिज्य संकाय की जिस छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है, वह दहशत मे है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड में शामिल 2 महिला प्रॉक्टर को भी बुलाया गया। दोनों महिला प्रॉक्टर ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय के एक कमरे में छात्रा से बात की और घटना की जानकारी ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की जानकारी देते हुए छात्रा फफक कर रो पड़ी है। छात्रा ने बताया कि वह परिसर में कई बार बस से आती-जाती रही है लेकिन कभी इस तरह की घटना नहीं हुई।
बीएचयू (BHU) में छात्रा से छेड़खानी को चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रो. गायत्री राय और प्रो. ललिता वत्ता मामले की जांच करेंगी। दोनों सदस्य मामले की शिकायत करने वाली छात्रा व आरोपी सुरक्षा कर्मी से पूछताछ कर अपनी रिपोर्ट देंगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीएचयू (BHU) के चीफ प्रॉक्टर ने इस मामले में पूछे जाने पर कहा कि घटना बीएचयू (BHU) कैंपस में नहीं हुई है। दो दिन पहले शनिवार को कैंपस के बाहर का मामला है। अलग-अलग लोगों से बातचीत में जो जानकारी मिली है, वह बाहर की बताई जा रही। पता चला था कि बस चलाने वाले सुरक्षाकर्मी ने बीकॉम (BCOM) में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गलत हरकत की थी। छात्रा सुरक्षा के लिहाज से भागकर कैंपस में आ गई। जबकि छात्रा भी कैंपस के बाहर किसी पेइंग गेस्ट हाउस में रहती है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.