Hindi News / Entertainment / Parineeti Chopra Parineeti Chopra Was Seen Sweating It Out In The Gym She Had Gained 15 Kg For Chamkila

Parineeti Chopra: जिम में पसीना बहाते दिखी परिणीति चोपड़ा, Chamkila के लिए बढ़ाया था 15 किलो वजन

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Workout: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) पिछले काफी समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहीं है। परिणीति ने इसी साल सितंबर में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से फेरे लिए थे। शादी के बाद से परिणीति अपने ससुराल दिल्ली में रह रहीं […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Workout: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) पिछले काफी समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहीं है। परिणीति ने इसी साल सितंबर में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से फेरे लिए थे। शादी के बाद से परिणीति अपने ससुराल दिल्ली में रह रहीं हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस परिणीति ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वर्कआउट करती दिखाई दे रहीं हैं।

परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन

आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आई थी, जो पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई। अब परिणीति चोपड़ा एक बार फिर अपने काम की तरफ लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस जल्द इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आएंगी। इसके लिए वो काफी मेहनत कर रहीं हैं। अब इंस्टाग्राम पर परिणीति ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में वर्कआउट करती दिखाई दे रहीं हैं। इस दौरान परिणीति ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने ‘चमकीला’ के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था।

‘भगवान की पूजा नहीं…’, इस एक्ट्रेस को जबरदस्ती बनाया गया हिन्दू से मुस्लिम, निकाह के बाद की ऐसी घिनौनी हरकत, सनातनी बनने को तड़पी हसीना

Parineeti Chopra Workout

अपना वजन घटाते नजर आईं परिणीति

‘चमकीला’ के लिए वजन बढ़ाने के बाद अब परिणीति चोपड़ा अपना वजन कम करती नजर आ रही हैं, जिसके लिए वो जिम में खूब पसीना बहा रहीं हैं। शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने लिखा, “मैंने पिछले साल 6 महीने रहमान सर के स्टूडियो में गाने में बिताए और ‘चमकीला’ के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए जितना संभव हो उतना जंक खाने के लिए घर वापस गए। संगीत और खाना। वह मेरी रूटीन था। अब जब फिल्म बन चुकी है तो कहानी उलट है। मुझे स्टूडियो की याद आती है और मैं फिर से अपने जैसा दिखने की कोशिश में जिम में काम करती हूं, लेकिन आपके लिए कुछ भी इम्तियाज सर। यह रोल अभी कई इंच और लूज करना है।”

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘चमकीला’

परिणीति चोपड़ा ‘चमकीला’ में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी। जहां दिलजीत अमर सिंह ‘चमकीला’ का किरदार निभाएंगे, तो वहीं परिणीति उनकी पत्नी अमरजोत का रोल अदा करती दिखाई देंगी। ये जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगाी। हालांकि, अभी तक कोई रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

 

Read Also:

Tags:

chamkilaDiljit DosanjhImtiaz AliParineeti ChopraParineeti Chopra InstagramParineeti Chopra Postweight loss
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue