ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Hyundai Kona Electric: हुंडई कोना के रेटिंग पर बवाल, यूरो एनसीएपी ने की कड़े शब्दों में आलोचना

Hyundai Kona Electric: हुंडई कोना के रेटिंग पर बवाल, यूरो एनसीएपी ने की कड़े शब्दों में आलोचना

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : December 18, 2023, 2:47 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Hyundai Kona Electric: हुंडई कोना के रेटिंग पर बवाल, यूरो एनसीएपी ने की कड़े शब्दों में आलोचना

Hyundai Kona Electric

India News(इंडिया न्यूज),Hyundai Kona Electric: हुंडई कोना को इन दिनों हुए कार टेस्टिंग में यूरो एनसीएपी के द्वारा 4-स्टार मिले। वहीं यूरो एनसीएपी ने इस कार के मामले में कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि, कोना भाग्यशाली है कि इसे कम 3-स्टार रेटिंग नहीं मिली. जबकि पूरे 5-स्टार रेटिंग से चूकने वाली अन्य कारों में नई होंडा ZR-V मिडसाइज SUV और VinFast VF8 भी शामिल हैं।

जानें क्या है स्कोर

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, यूरो एनसीएपी से 2023 में टेस्ट हुई सेकेंड जेनरेशन कोना को एडल्ट सेफ्टी के लिए 80% और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 83% प्राप्त हुआ है, ये दोनों स्कोर फर्स्ट जेनरेशन मॉडल की तुलना में कम हैं। पैदल यात्री सुरक्षा में 64% स्कोर के साथ थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन सेफ्टी एसिस्ट सिस्टम स्कोर में कोई सुधार नहीं हुआ है।

4-स्टार को लेकर बवाल क्यों?

अब आपको बतातें है कि, हुंडई कोना के दूसरे मॉडल की रेटिंग को लेकर इतना बवाल क्यों हो रहा है। तो जानकारी के लिए बता दें कि, हुंडई कोना फर्स्ट-जेन मॉडल की टेस्टिंग यूरो एनसीएपी ने 2017 में किया गया था। जिस समय, एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली थी। इसमें एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 87%, चाइल्ड सेफ्टी के लिए 85%, पैदल यात्री सुरक्षा के लिए 62% और सेफ्टी एसिस्ट सिस्टम के लिए 60% स्कोर मिले थे। जिसके बाद इसके सेकेंड जेनरेशन कोना में भी 5-स्टार रेटिंग मिलने की उम्मीद थी, और इसके स्कोर में और ज्यादा सुधार होने की संभावना है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है. यही कारण है कि यूरो एनसीएपी सेकेंड जेनरेशन कोना के सेफ्टी परफॉमेंस की आलोचना कर रहा है और इस पर महौल गर्म है।

ये भी पढ़े

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT