Hindi News / Sports / Rishabh Pant Coach Tarak Sinha Is No More

Rishabh Pant Coach नहीं रहे द्रोणाचार्य अवार्डी कोच तारक सिन्हा

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: Rishabh Pant Coach : कोच तारक सिन्हा जिसने भारत को बहुत से अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी खिलाड़ी दिए। उनका आज एक लंबी बीमारी के चलते 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। देश को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी देने वाले तारक सिन्हा ने ही सोनेट क्लब की स्थापना की थी। तारक […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Rishabh Pant Coach : कोच तारक सिन्हा जिसने भारत को बहुत से अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी खिलाड़ी दिए। उनका आज एक लंबी बीमारी के चलते 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। देश को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी देने वाले तारक सिन्हा ने ही सोनेट क्लब की स्थापना की थी। तारक सिन्हा ने अब तक शादी नहीं की थी। वे अपने छात्रों को अपने परिवार का हिस्सा मानते थे। उनके छात्रों के अलावा उनके परिवार में एक बहन है।

मैच फिक्सिंग के साये में घिरा IPL 2025, BCCI ने जारी सभी टीमों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’, बताया कौन है यह ‘बिजनेसमैन’?

Rishabh Pant Coach

एक लंबे समय तक भारत में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशने वाले कोच तारक सिन्हा को सभी खिलाड़ी उस्ताद जी कहकर बुलाते थे। उन्होंने अपने जीवन में एक लंबे समय तक खिलाड़ियों को निखार कर भारत के लिए व प्रथम श्रेणी में खेलने लायक बनाया।

Also Read : T20 World Cup इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर सेमीफाइनल की राह आसान करना चाहेगा साउथ अफ्रीका

इन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के गुरू रहें तारक सिन्हा (Rishabh Pant Coach)

उन्होंने इन दिग्गजों को तराशा इनमें सुरिंदर खन्ना, मनोज प्रभाकर, दिवंगत रमन लांबा, अजय शर्मा, अतुल वासन, संजीव शर्मा शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने 90 के दशक में और उसके बाद आकाश चोपड़ा, अंजुम चोपड़ा, रूमेली धर, आशीष नेहरा, शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे क्रिकेटर दिए। वे एक बार महिला क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं। और उनके कोच रहते ही झूलन गोस्वामी और मिताली राज जैसी दिग्गज महिला क्रिकेटरों ने अपना डेब्यू किया था।(Rishabh Pant Coach)

Also Read : T20 World Cup स्काटलैंड के खिलाड़ी ने मारा हेलीकॉप्टर शॉट, छा गए धोनी

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue