संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Munna Bhai M.B.B.S. Completes 20 Years: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai M.B.BS.) उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक हैं। बता दें कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म ने संजय दत्त और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की जोड़ी को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक बनाया। दोनों ने मुन्ना और सर्किट बनकर लोगों को खूब हंसाया।
विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं, जो ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ है। ‘मुन्ना भाई’ की सफल फ्रेंचाइजी के बाद इसके तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा चल रही थी। अब हाल ही में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के 20 साल पूरे होने पर संजय दत्त ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में हिंट दी है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के 20 साल यानी दो दशक पूरे होने पर सबके चहेते मुन्ना ने अपने एक्स (ट्वीटर) पर राजकुमार हिरानी की फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने फिल्म की कुछ क्लिप्स शेयर की हैं, जिसमें उनके पिता सुनील दत्त से लेकर उनके जिगरी यार अरशद वारसी और फिल्म की लीड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह सहित सब नजर आ रहें हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हंसी, भावनाओं और ढेर सारी जादू की झप्पी को दो दशक पूरे हो चुके हैं। मुन्ना भाई एमबीबीएस के 20 साल पूरे होने का जश्न, जो कभी न भूलने वाले मोमेंट से भरपूर है। इस फिल्म को जो प्यार और सपोर्ट मिला है, उसके लिए बहुत ही आभारी हूं। उम्मीद करता हूं कि मुन्ना भाई 3 भी जल्द ही बने।” संजय दत्त ने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के 20 साल पूरा होने के साथ ही कही न कहीं ये हिंट दे दी कि उनकी इस फिल्म का सीक्वेल आ सकता है। हालांकि, ऐसा कब होगा, इसका अंदाजा तो स्टारकास्ट को भी नहीं है।
Two decades of laughter, emotions, and a whole lot of jadoo ki jhappi! Celebrating 20 years of Munna Bhai MBBS, a journey filled with unforgettable moments. Grateful for the love and support that made this film a timeless classic. Hoping that Munna Bhai 3 will be made soon! pic.twitter.com/aLtdihZnZE
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) December 19, 2023
संजय दत्त के अलावा अरशद वारसी ने भी इस कॉमेडी फिल्म के 20 साल पूरे होने पर अपने संजय दत्त के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “20 साल हो गए, वाऊ। ऐसा लगता है कि कल की बात है। मुन्ना और सर्किट को इतना सारा प्यार देने के लिए मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूं।”
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले संजय दत्त और अरशद वारसी का मुन्ना और सर्किट के कॉस्टयूम में एक वीडियो सामने आया था, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह ‘मुन्ना भाई 3’ के लिए शूट कर रहें हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.