Indian Plane Crashed In Afghanistan: मॉस्को जा रहा भारतीय विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के वाखान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस बात की जानकारी अफगान मीडिया नेजानकारी दी है। अफगानिस्तान के स्थानीय टेलीविजन चैनल ने एक अधिकारी जबीहुल्लाह अमीरी के हवाले से रविवार) को बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकारीके अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान को लेकर एक टीम कुरान-वा-मुंजन जिले के तोपखाना इलाके में भेजी गई है.
हालांकि डीजीसीए अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह भारतीय विमान नहीं है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जो विमान बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और ज़िबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह मोरक्कन पंजीकृत डीएफ 10 विमान था।
वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इसे भारतीय विमान ना होने की पुष्टी की है।नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि अफगानिस्तान में अभी जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय अनुसूचित विमान है और न ही गैर-अनुसूचित (एनएसओपी)/चार्टर विमान है। यह मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है।
इसके अलावा रूसी विमानन अधिकारियों का कहना है कि एक रूसी-पंजीकृत विमान, जिसमें छह लोगों के सवार होने की आशंका है। शनिवार शाम को अफगानिस्तान के ऊपर रडार स्क्रीन से गायब हो गया। विमान फ्रांस निर्मित डसॉल्ट फाल्कन 10 जेट था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, विमान एक चार्टर उड़ान थी जो भारत से उज्बेकिस्तान होते हुए मॉस्को जा रही थी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.