ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Saima Wazed: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद को WHO में मिली अहम जिम्मेदारी

Saima Wazed: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद को WHO में मिली अहम जिम्मेदारी

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : January 24, 2024, 3:28 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Saima Wazed: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद को WHO में मिली अहम जिम्मेदारी

Saima Wazed

India News (इंडिया न्यूज), Saima Wazed: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है। जिसमे साइमा को दक्षिण पूर्व एशिया की रीजनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इस बात की पुष्टि बीते मंगलवार (23 जनवरी) स्विटजरलैंड के जेनेवा में डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड ने किया है।

शेख हसीना ने क्या कहा?

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, नए क्षेत्रीय निदेशक के रूप में शपथ लेने के बाद साइमा वाजिद ने अपने भाषण में कहा कि, “सदस्य देशों को मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं धन्यवाद देना चाहती हूं। अभी बहुत सारा काम किया जाना बाकी है और मुझे इस समय आप सभी के साथ ये यात्रा शुरू करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मैं उन सभी चीजों के लिए काफी उत्साहित हूं जो आने वाले सालों में हम एक साथ कर सकते हैं और करेंगे।”

कब से होगी कार्यकाल की शुरुआत

बता दें कि, साइमा वाजिद का कार्यकाल 1 फरवरी, 2024 से शुरू होगा। वह बांग्लादेश की पहली और डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया की दूसरी महिला क्षेत्रीय निदेशक हैं। इस पद के लिए 1 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली में चुनाव हुए थे और इसके साथ ही उन्होंने नेपाल के शम्भू प्रसाद आचार्य को 6 वोटों से हरा दिया था।

तीन प्राथमिकताओं पर दिया जोर

वहीं, अपनी प्राथमिकताओं पर जोर देते हुए क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि, “इनमें से सबसे लंबे समय से उपेक्षित क्षेत्र मानसिक स्वास्थ्य मुख्य फोकस है। अब समय आ गया है कि मानसिक स्वास्थ्य की उन मूक बीमारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाये जो जीवन के हर पहलू को प्रभावित करती हैं। मैं हमारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बीच सापेक्ष की समानता सुनिश्चित करने की दिशा में काम करूंगीं।”

कौन हैं साइमा वाजिद?

साइमा वाजिद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी हैं। उन्‍होंने ऑटिज्‍म और मानसिक रोगों के क्षेत्र में व्‍यापक काम किया है, जो कि श्रीलंका में जन-स्‍वास्‍थ्‍य नियमों में सुधार के आधार बने। इस आधार पर ही श्रीलंका में मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य अधिनियम 2018 और 2020-25 के लिए राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य रणनीतिक की योजना लागू की गई है। उन्होंने अमेरिका के फ्लोरिडा की बैरी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री और क्लिनिकल साइकोलॉजी से मास्टर डिग्री हासिल की।

Also Read:

Tags:

bangladesh pmIndia newsWHOWorld Health Organisationworld news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT