संबंधित खबरें
सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
India News(इंडिया न्यूज),America-Russia Tension: रूस और अमेरिका के संबंध को लेकर पूरी दुनिया जानती है। वहीं इस मामले में अब अमेरिका ने रूस को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को यूक्रेन आक्रमण की दूसरी वर्षगांठ पर रूस में 500 से अधिक ठिकानों पर प्रतिबंधों की घोषणा की इसके साथ ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की “युद्ध मशीन” को रोकने के लिए निरंतर दबाव डालने का वादा किया।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ट्रेजरी विभाग द्वारा युद्ध की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी एकल किश्त के रूप में वर्णित प्रतिबंधों में पुतिन के सबसे मुखर आलोचक एलेक्सी नवलनी की एक सप्ताह पहले जेल में हुई मौत के लिए जुर्माना लगाने की मांग की जाएगी। जिसके बाद राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि, 500 से अधिक प्रतिबंध, जिनका आज दिन में अनावरण होने की उम्मीद है, “नवलनी के कारावास से जुड़े व्यक्तियों के साथ-साथ रूस के वित्तीय क्षेत्र, रक्षा औद्योगिक आधार, खरीद नेटवर्क और कई महाद्वीपों में प्रतिबंध चोरों को निशाना बनाएंगे।”
बाइडन ने आगे एक बयान में कहा, “वे यह सुनिश्चित करेंगे कि पुतिन को विदेश में अपनी आक्रामकता और घरेलू दमन के लिए और भी अधिक कीमत चुकानी पड़े।” उन्होंने कहा, “हम रूस की युद्ध मशीन को पिछले दरवाजे से समर्थन मुहैया कराने वाली करीब 100 इकाइयों पर नए निर्यात प्रतिबंध भी लगा रहे हैं।”
बाइडन ने एक बयान में कहा, अमेरिका रूस को सहायता देने वाले लगभग 100 संस्थाओं पर एक्सपोर्ट प्रतिबंध भी लगाएगा। इसके पिछे अमेरिका का उद्देश्य रूस के तेल और एनर्जी से मिलने वाले पैसे पर चोट पहुंचाना है। बाइडेन ने कहा ये सभी कदम यूक्रेन के साथ युद्ध और विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत के लिए रूस को जवाबदेह ठहराना है। उन्होंने कहा, पुतिन को अपनी आक्रामकता की कीमत चुकानी पड़ेगी।
ये भी पढ़े:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.