India News (इंडिया न्यूज़), Adulteration in Holi: होली सर पर है, लोगों की तरह आप भी मिठाइयां, पनीर और खोया ज़रूर खरीदेंगे। आखिर इनके बगैर त्यौहार अधूरा जो है। लेकिन क्या हो अगर इन्हें खाने से आपकी जान पड़ जाये खतरे में? हर साल त्यौहार आते ही मिलावटखोर एक्टिव हो जाते हैं। इस बार धड़ल्ले से मिलावट की खबर आयी है उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच से।
यहाँ पयागपुर थाना क्षेत्र में खुटेहना चौकी के पास पुलिस ने होली से ठीक पहले भारी मात्रा में मिलावटी मिठाई, पनीर और खोया बरामद किया है। बरामद सामान को सीज़ कर सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भी भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर पयागपुर की पुलिस बहराइच-गोंडा मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिलती है कि पयागपुर में भारी मात्रा में मिलावटी मिठाई, पनीर और खोया की सप्लाई की जा रही है। जिसके तुरंत बाद पिक अप (वाहन संख्या UP47 T 4066) को चेक किया गया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार वाहन से 15 kg के 110 डिब्बे में नकली छेना, खोया, पनीर और काला जाम बरामद हुआ। बरामद सामान का वज़न लगभग 1700 kg बताया गया।
सामान बरामद होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दी गयी जिसके बाद वो अपनी टीम के साथ पहुँच बरामद माल को मिलावटी घोषित करके नष्ट किया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब वाहन चालक ने बताया की माही स्वीट्स हाउस और शिवम् स्वीट्स चिलवरिया के यहाँ भारी मात्रा में मिठाई और पनीर मौजूद हैं जो कि मिलावटी हैं। जब बताई गयी दोनों दुकानों में पुलिस ने जांच की तो लगभग 200kg नकली बर्फी, छेना, काला जाम, सोन पापड़ी और लगभग 200kg नकली पनीर और करीब 300kg नकली खोया मौजूद है। पुलिस ने सारा माल बरामद कर किया और सैंपल लेकर बचे हुए सामान को नष्ट कर दिया है।
Ram-Bharat: राम-भरत के प्रेम की ऐसी कथा, जिसे सुन हो जाएंगे आप भावुक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.