Up Assembly Election 2022 Update
इंडिया न्यूज, कानपुर
पीएम मोदी के बाद अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा भी महोबा मे में 27 नवंबर को महारैली करेंगी। वो 27 नवंबर को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करेंगी। रैली की तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय तिलक हाल में कानपुर क्षेत्र के जिलाध्यक्षों व टिकट के दावेदारों के साथ रैली को सफल बनाने के लिए बैठक की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कानपुर से 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
Also Read :
तालिबान ने महिलाओं के लिए सुनाया सख्त फरमान, महिला एक्टर्स वाले शो बंद करें टीवी चैनल, हिजाब पहनना अनिवार्य
अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से महोबा में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में भीड़ थी, प्रियंका गांधी की रैली में भी उसी तरह की भीड़ होनी चाहिए। रैली में भीड़ बढ़ाने को लेकर शहर और देहात जनपद से 20 हजार लोगों को ले जाने का लक्ष्य भी दिया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने दावेदारों से अलग-अलग बात की। इसी तरह उन्होंने फोन के जरिये सभी फ्रंटल अध्यक्षों से भी वार्ता की। बैठक में शहर और देहात से 78 दावेदार मौजूद थे। इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सचान सहित सभी जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
Also Read : Jhalkari Bai Jayanti 2021 झलकारी बाई की जयंती पर विशेष
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.