वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 182.14 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 4 छक्के जड़े। बता दें ये आईपीएल प्लेऑफ में वेंकटेश अय्यर का तीसरा अर्धशतक है और ये तीनों अर्धशतक लगातार तीन पारियों में आए हैं। इसी के बाद वेंकटेश अय्यर भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल प्लेऑफ की लगातार तीन पारियों में 50+ रन बनाए हैं। उन्होंने इससे पहले साल 2021 प्लेऑफ में 2 अर्धशतक लगाए थे और अब इस सीजन में तीसरा अर्धशतक आया है।
बनेंगे कमाई के नए जरिए और होगी इनकम में बढ़त्तरी, जानिए क्या कहते हैं 22 मई को जन्मे लोगों के सितारे
प्लेऑफ में स्कोर
26 रन (30 गेंद) – बनाम आरसीबी, शारजाह, 2021
55 रन (41 गेंद) – बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शारजाह, 2021
50 रन (32 गेंद) – बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई, 2021
51* रन (28 गेंद) – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद, 2024