संबंधित खबरें
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
डायबिटीज से लेकर यूरिन इंफेक्शन तक कई दवाइयों पर सरकार ने लगाई रोक, साल 2024 में इन दवाओं पर लगा बैन!
अगर रहना है जीवन भर हेल्दी तो भूलकर भी मत खा बैठिएगा चिकन ये हिस्सा, शरीर का ऐसा हाल कर देगा कि…?
दिमाग में बनने लगे हैं खून के थक्के? पहले हीं हो जाएं सावधान वरना जा सकती है जान, इन चीजों से हो सकता है कनेक्शन!
शराब से दोगुना नुकसान पहुंचाता है गलत तरीके से खाया हुआ बादाम, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया सबसे सही तरीका?
शरीर के इस सेंसेटिव हिस्से में कैंसर लेकर फिर रहे Gen-Z, जानें खुद मौत को कैसे दे रहे न्योता?
Home Remedies for Constipation : आज के दौर के लाइफ स्टाइल में कब्ज़ की दिक्कत जितनी आम है उतनी ही ज्यादा परेशान भी करती है। इस दिक्कत की वजह से पेट अच्छी तरह से साफ़ नहीं हो पाता है और दिन भर गैस, एसिडिटी, पेट में भारीपन, सिरदर्द और अपच जैसी परेशानी साथ बनी रहती है।
कई बार लोग इस दिक्कत से निजात पाने के लिए तरह-तरह के चूर्ण और दवाओं की मदद लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनको इस दिक्कत से छुटकारा नहीं मिल पाता है। आज हम आपको कब्ज़ से निजात पाने के कुछ घरेलू तरीके बता रहे हैं। जिसको अपना कर आप आसानी के साथ कब्ज़ की दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं। खास बात ये है कि इनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
कब्ज़ की दिक्कत को दूर करने में पपीता काफी अच्छा रोल निभाता है। इसके लिए आप एक कप पपीता और एक कप डेरी फ्री कोकोनट योगर्ट को मिक्सी में डालकर शेक बना लें और रोज़ाना इसका सेवन करें। ये आंतों के लिए ल्यूब्रिकेंट की तरह से काम करता है और पेट को साफ करने में मदद करता है। अगर आप योगर्ट का इस्तेमाल न करना चाहें तो केवल पपीते का सेवन भी कर सकते हैं। (Home Remedies for Constipation)
कब्ज़ से निजात पाने के लिए आप अलसी के बीजों की मदद ले सकते हैं। सबसे पहले आप अलसी के बीजों को मिक्सी में डाल कर पाउडर बना लें। फिर तकरीबन बीस ग्राम पाउडर को एक ग्लास पानी में डालकर तीन-चार घंटे के लिए रख दें, फिर इस पानी को छानकर पी लें। अलसी में सॉल्युबल फाइबर पाया जाता है, जो आंतों को साफ करता है और कब्ज़ की दिक्कत दूर करता है। (Home Remedies for Constipation)
कब्ज़ से राहत पाने के लिए आप त्रिफला चूर्ण का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप रोज़ाना सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण का सेवन एक ग्लास गुनगुने पानी के साथ करें। त्रिफला पेट को साफ करता है और पेट फूलने और अपच जैसी दिक्कत से निजात दिलाता है। (Home Remedies for Constipation)
रोज़ाना सोने से पहले तीन-चार सूखे अंजीर का सेवन करने से भी कब्ज़ की दिक्कत दूर होती है। अगर आप चाहें तो सूखे अंजीर को रात भर के लिए पानी में भिगो कर रख दें और सुबह खाली पेट अंजीर और इस पानी का सेवन करें। अंजीर में मौजूद फाइबर मल निकासी की प्रक्रिया को आसान बनाता है और पेट को साफ़ करने में मदद करता है। (Home Remedies for Constipation)
कब्ज़ को दूर कर पेट को अच्छी तरह से साफ़ करने में शहद और नींबू भी काफी सहायता करते हैं। इसके लिए आप एक ग्लास गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद और आधा नींबू का रस मिलाकर घूंट-घूंट करके इसका सेवन करें। इसके बाद दस-पंद्रह मिनट के लिए खुली जगह पर वॉक करें। इससे कब्ज़ की दिक्कत दूर होती है और पेट साफ होता है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
Also Read : 5 Ways to Keep Your Lungs Healthy बढ़ते प्रदूषण में इन तरीके से अपने लंग्स को मजबूत बनाएं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.