India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। नतीजों में कई जगह की सीटों को लेकर चौकाने वाले आंकड़े सामने आए। इन्हीं में से एक सीट हैं फैजाबाद, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र वो सीट हैं जिसके अंदर राम मंदिर और अयोध्या आता है। इस सीट से भाजपा की हार हुई है। फैजाबाद से भाजपा की हार पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि अच्छा हुआ कि राम जी युद्ध के लिए भालुओं और बंदरों को लेकर गए थे। वहां पर बीजेपी हार का सामना करेगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि इस परिणाम पर महंत राजू दास ने क्या कहा है।
राजू दास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है, उन्होंने लिखा, कि ‘अच्छा हुआ रामायण में रामजी रावण से युद्ध करने के लिए बंदरों और भालुओं को ही ले गए थे! अगर अयोध्या वालों को ले जाते तो सोने की लंका में सोने के चक्कर में रावण से भी समझौता कर लेते। उनका ये बयान चुनाव परिणाम को देखते आया है। आपको बता दें कि अयोध्या जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है वहीं से बीजेपी को अधिकतम वोट्स की उम्मीदें थी लेकिन नतीजों ने सबको हैरान करके रख दिया। इसी पर तंज कसते हुए राजूदास कह रहे हैं कि हिंदुओं को समझौता करने में वक्त नहीं लगता और जिसने आपके लिए इतना किया उसी को वोट देने में पीछे हट गए।
अच्छा हुआ रामायण में रामजी रावण से युद्ध करने के लिए बंदरो और भालुओ को ही ले गए थे ! अगर अयोध्या वालो को ले जाते तो सोने की लंका में सोने के चक्कर में रावण से भी समझौता कर लेते।।
— Raju Das Hanumangadhi Ayodhya, मोदी का परिवार (@rajudasji99) June 4, 2024
राजू दास का यह पोस्ट तब आया है, जब फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद की जीत हुई है और भाजपा के लल्लू सिंह हार गए। अब राजू दास का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोग उन्हें सही कह रहे हैं, समर्थन कर रहे हैं लकिन वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उनका विरोध कर अंधभक्त का नाम दे रहे हैं।