संबंधित खबरें
क्रिकेट इतिहास के 5 बड़े थप्पड़ कांड, जब दोस्ती भूल एक दूसरे के दुश्मन बन गए खिलाड़ी
पुलवामा अटैक में शहीद जवान के बेटे के लिए वीरेंद्र सहवाग ने उठाया था कदम, अब अचानक होने लगी हर ओर चर्चा, जानिए वजह
ऋचा घोष के अंदर आई धोनी की आत्मा, बीच मैदान पर मचाया ऐसा कहर, खोल दिये गेंद के धागे
भारत में खेल संस्कृति को मजबूत बनाने में प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका: केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे
IPL 2025:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पटिदार को कप्तान नियुक्त किया, विराट कोहली ने जताया विश्वास
गुजरात जायंट्स अपने घर में "आक्रामक दृष्टिकोण" के साथ WPL 2025 अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार
Indian Team
India News (इंडिया न्यूज़), T20 World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। जहां भारत का सामना 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित किंग्स्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही फैंस को यह डर सताने लगा है कि जैसे भारतीय टीम पिछले 10 सालों से आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में मैच हार जाती है, वैसे ही इस बार भी ना हार जाए। क्योंकि भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों में 10 आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं और हर बार खिताब को जीतने से चूक गई है। हालांकि इस बार भारत के पास ट्राफी जीत कर इस भ्रम को तोड़ने का सुनहरा मौका है।
भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 2013 में टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में उसी को घरेलू मैदान हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। उसके बाद से भारतीय टीम कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
2013 से 2023 तक भारतीय टीम वनडे, टेस्ट, टी20 इन तीनों फॉर्मेट के 4 ICC टूर्नामेंट में 10 बार हिस्सा ले चुकी है। भारतीय टीम यह का 11वां ICC टूर्नामेंट है। पिछले 10 में से 9 बार ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज के लिए भारत क्वालीफाई किया है। जबकि T20 वर्ल्ड कप 2021 में एक बार उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। इस दौरान भारत ने 9 नॉकआउट चरणों में कुल 13 मैच खेले, जिनमें से उसे 4 में जीत और 9 में हार मिली। भारतीय टीम द्वारा जीते गए 4 मैचों में से 3 सेमीफाइनल थे, जबकि एक क्वार्टर फाइनल था। हालांकि, भारतीय टीम को 9 मैच हारने पड़े, जिनमें से 4 सेमीफाइनल और 5 फाइनल थे।
इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों में जो 10 ICC टूर्नामेंट खेले हैं, उनमें से 5 बार वह चैंपियन बनने के बेहद करीब आकर मैच हार गई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम भी चोकर्स बनती जा रही है। हालांकि, इसमें एक बात यह भी है कि भारतीय टीम 5 बार फाइनल खेल चुकी है।
2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में हार
2021- टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.