Hindi News / Bihar / Jehanabad Accident Car Of Buddhist Monks Fell Into A Pit 8 People Injured Know The News

Jehanabad Accident: बौद्ध भिक्षुओं की गाड़ी गड्ढे में गिरी! 8 लोग घायल, जानें खबर

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Jehanabad Accident: जहानाबाद के कादौन थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बौद्ध भिक्षुओं की गाड़ी गड्ढे में गिर गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना उस समय […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Jehanabad Accident: जहानाबाद के कादौन थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बौद्ध भिक्षुओं की गाड़ी गड्ढे में गिर गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब 23 लोगों से भरी यह टूरिस्ट बस नेपाल से वीज़ा नवीनीकरण कराकर बोधगया वापस लौट रही थी।

UP News: यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दिवाली से पहले CM योगी ने दिया बड़ा तोहफा

बिहार बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट जारी, 82.11 प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी, टॉपर्स की लिस्ट में छात्राओं का दबदबा

Jehanabad Accident

जानें पूरा मामला

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस टूरिस्ट बस में अमेरिकन पर्यटक भी सवार थे। पुलिस जांच में जुटी हुई है और प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार हाइवा ने टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी, जिससे बस बेकाबू होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस जांच कर रही

घटना के बाद पुलिस ने बस और ट्रक दोनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। बता दें कि, इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, और प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है। घायल बौद्ध भिक्षुओं और अन्य पर्यटकों की स्थिति पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं।

Bihar Politics: खुद पर लगे ‘चोरी’ के आरोपाें को सुन BJP पर बरसे तेजस्वी यादव- ‘भाजपा के लोग…’

Tags:

Bihar NewsIndia newsIndia News BRlatest india newsRoad accidenttoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue