Hindi News / International / Devastation Is Going To Happen Even In The Worlds Most Powerful Country More Than 10 Lakh People Are In Danger Of Dying

दुनिया के इस ताकतवर देश पर हमला करेगा 'सबसे खतरनाक शैतान', चारों तरफ दिखेगा तबाही का मंजर, पीछे से आएगी एक और आफत

India News (इंडिया न्यूज), Hurricane Milton:अमेरिका में तूफान मिल्टन के कारण तबाही मचने की आशंका है। यह तूफान मंगलवार को फ्लोरिडा के टैम्पा खाड़ी तट की ओर बढ़ रहा है। तूफान को देखते हुए फ्लोरिडा में प्रशासन ने तटीय इलाकों को खाली कराने का आदेश दिया है। 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Hurricane Milton:अमेरिका में तूफान मिल्टन के कारण तबाही मचने की आशंका है। यह तूफान मंगलवार को फ्लोरिडा के टैम्पा खाड़ी तट की ओर बढ़ रहा है। तूफान को देखते हुए फ्लोरिडा में प्रशासन ने तटीय इलाकों को खाली कराने का आदेश दिया है। 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। तूफान हेलेन के कहर बरपाने ​​के 2 सप्ताह से भी कम समय बाद तूफान मिल्टन आया है। तूफान मिल्टन बुधवार को तट से टकरा सकता है, जिससे फ्लोरिडा के घनी आबादी वाले पश्चिमी तट पर खतरा पैदा हो सकता है।

सबसे विनाशकारी तूफानों में से एक

यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा कि मिल्टन पश्चिम-मध्य फ्लोरिडा के लिए अब तक के सबसे विनाशकारी तूफानों में से एक हो सकता है। टैम्पा खाड़ी के उत्तर और दक्षिण में तटरेखा पर 10 से 15 फीट ऊंची लहरें उठने की संभावना है। यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने 254 मिमी या इससे अधिक बारिश का अनुमान लगाया है। इसके कारण बाढ़ का भी खतरा है। करीब 900 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है। करीब 700 उड़ानें रद्द हुई हैं। बुधवार को होने वाली 1500 से अधिक उड़ानें रद्द हुई हैं।

कैसे नेतन्याहू की वजह से लूट गए बांग्लादेश के व्यापारी? इस्लामिक देश में मची तबाही, सदमे में आए मोहम्मद यूनुस

Hurricane Milton

बिडेन ने जर्मनी और अंगोला की यात्रा स्थगित

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन ने 10-15 अक्टूबर के लिए निर्धारित जर्मनी और अंगोला की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने उन लोगों से आग्रह किया है जिन्हें तूफान मिल्टन के आने से पहले फ्लोरिडा छोड़ने का आदेश दिया गया है कि वे तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि यह जीवन और मृत्यु का मामला है। यह एक सदी से भी अधिक समय में फ्लोरिडा में आने वाला सबसे भयानक तूफान हो सकता है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा न हो, लेकिन अभी ऐसा लग रहा है। राष्ट्रपति जो बिडेन ने फ्लोरिडा में आपातकाल की घोषणा को मंजूरी दे दी है।

इस मुस्लिम देश से भारत आई है जलेबी…कैसे बनी भारत की राष्ट्रीय मिठाई? Rahul Gandhi की वजह से हो गई ‘कड़वी’

Tags:

Donald TrumpFloridaJoe BidenJoe Biden newsWhite House
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue