Hindi News / Uttar Pradesh / Precious Jewelery Worth Lakhs Was Kept In The Locker When The Owner Opened It There Was An Uproar

लॉकर में रखे थे लाखों के कीमती गहने, जब मालिक ने खोला तो मच गया बवाल…

India News UP(इंडिया न्यूज),Noida Bank: नोएडा के सेक्टर 51 स्थित सिटिजन कोऑपरेटिव बैंक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बैंक के लॉकर में रखे पैसे और आभूषणों को किसी चोर ने नहीं, बल्कि दीमक ने नष्ट कर दिया। लॉकर धारक ने बताया कि उसने पांच लाख रुपये अपने लॉकर में रखे थे, लेकिन […]

BY: Ritesh Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News UP(इंडिया न्यूज),Noida Bank: नोएडा के सेक्टर 51 स्थित सिटिजन कोऑपरेटिव बैंक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बैंक के लॉकर में रखे पैसे और आभूषणों को किसी चोर ने नहीं, बल्कि दीमक ने नष्ट कर दिया। लॉकर धारक ने बताया कि उसने पांच लाख रुपये अपने लॉकर में रखे थे, लेकिन जब वह लॉकर खोलने गया, तो उसे पाया कि दीमक ने सारे रुपये और आभूषणों के बॉक्स को नष्ट कर दिया है। दो लाख रुपये के नोट पूरी तरह से खराब हो चुके थे, जबकि बाकी नोटों में दीमक के छेद हो चुके थे, जो अब कहीं भी इस्तेमाल नहीं किए जा सकते।

दीवारों में सीलन के कारण लगे दीमक

बैंक के ब्रांच मैनेजर आलोक कुमार ने बताया कि बैंक की दीवारों में सीलन की वजह से दीमक लगी और उसने लॉकर में रखे पैसों और आभूषणों को नष्ट कर दिया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अन्य लॉकर सुरक्षित हैं। बैंक अब आरबीआई की गाइडलाइंस के तहत इस मामले में कार्रवाई कर रहा है। बैंक के अनुसार, लॉकर धारकों को एक अनुबंध के आधार पर लॉकर दिया जाता है, जिसमें उनकी कीमती वस्तुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक की होती है।

‘नंबर आएगा तेरा…’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब अखिलेश के इस नेता को धमकाया, ऑडियो आया सामने

Noida Bank

रो पड़े सलमान खान के पिता? बेटे को मिल रही धमकियों से टूट गए हैं सलीम खान, माफी मांगने पर कही ये बात!

लॉकर धारक को भारी नुकसान

हालांकि, आरबीआई के नियमों के मुताबिक, लॉकर में नकद रुपये नहीं रखे जा सकते हैं। इस घटना की जानकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है, और निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से लॉकर धारक को भारी नुकसान हुआ है, और बैंक की ओर से क्षतिपूर्ति को लेकर अब कार्रवाई की जा रही है।

Muzaffarpur News: ‘नल जल योजना’ के 17 लाख रुपयों का गबन! आरोपी सचिव हुआ गिरफ्तार

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPindianewslatest india newsNoida crime newsNoida latest newsNoida Newstoday india newsUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue