India News (इंडिया न्यूज), Sanatan Dharm Sansad: दिल्ली में आज (16 नवंबर, 2024) सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सनातन बोर्ड के गठन के लिए संतों ने सनातन धर्म संसद का आह्वान किया है, जिसमें कई हिंदू संत और जैन धर्म गुरु जुटेंगे। सनातन बोर्ड की जरूरत पर देवकीनंदन ठाकुर कहते रहे हैं कि अगर देश में वक्फ बोर्ड होगा तो सनातन बोर्ड की भी जरूरत है, जिसके जरिए हम अपनी व्यवस्थाओं की रक्षा करेंगे। उन्होंने लोगों से 16 तारीख को बड़ी संख्या में दिल्ली आने की अपील की थी।
हम आपको बता दें कीं, इस धर्म संसद में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि कन्हैया आज भी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफन है। अगर जमीर जिंदा है तो अपने कन्हैया को लेकर मथुरा में भव्य मंदिर बनवाओ। सनातन धर्म संसद की शुरुआत से पहले देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वह देश की सभी राजनीतिक पार्टियों से सनातन बोर्ड की मांग के लिए मांग करेंगे। इसके अलावा उन्होंने मथुरा में भव्य मंदिर की मांग की है।
Sanatan Dharm Sansad(देवकी नंदन ठाकुर ने हिंदुओं से कर डाली ये मांग)
दिल्ली में सनातन संसद आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रमुख संतों ने शामिल होकर एकता का संदेश देते हुए बुलंद आवाज में आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों से भगवान कृष्ण की प्रतिमा को बाहर निकालकर तथा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में भव्य मंदिर बनवाने का संकल्प लिया। सभी सनातनी एक जुट… pic.twitter.com/wyG4ujlCgK
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) March 5, 2024
सनातन बोर्ड के गठन के अलावा मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को विवादों से मुक्त करने का मुद्दा भी इस धर्म संसद का विषय है, जिस पर देवकी नंदन ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि “कन्हैया आज भी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफन है। बताओ, तुम्हारा जमीर जिंदा है या मर गया? अगर तुम्हारा जमीर जिंदा है तो मथुरा में अपने कन्हैया के लिए एक भव्य मंदिर बनवाओ।” इसके अलावा देवकी नंदन ने मंच से यह भी मांग की कि हिंदू लड़कियों की शादी हिंदू परिवारों में ही हो, इसके लिए कानून बनाया जाए।
देवकी नंदन ठाकुर ने हलाल उत्पादों के बारे में बोलते हुए कहा कि हिंदू समाज को उन सभी लोगों का बहिष्कार करना चाहिए जो हलाल सर्टिफिकेट के साथ अपना सामान बेच रहे हैं। क्योंकि जो उनके लिए हलाल हो सकता है, वह हमारे लिए हराम है। ऐसा करने की जरूरत है, ताकि अगली बार कोई हमारे ठाकुर जी को चर्बी न चढ़ा सके। मंच से देवकी नंदन ठाकुर ने “अभी नहीं तो कभी नहीं” के नारे के साथ ही “बहुत सह लिया अब और नहीं सहेंगे, अपना हिंदू अधिकार लेकर रहेंगे” का नारा भी बुलंद किया।