Hindi News / Indianews / In The Dharma Sansad Organized In Delhi Devkinandan Thakur Said That Kanhaiya Is Still Buried Under The Stairs Of Jama Masjid If You Have A Conscience Then Build A Grand Temple For Your Kanhaiya In Ma

‘जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं कन्हैया, बताओ तुम्हारा जमीर…’, देवकी नंदन ठाकुर का ये बयान सुन खौल उठेगा हिंदुओं का खून

Sanatan Dharm Sansad: दिल्ली में आयोजित धर्म संसद में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि कन्हैया आज भी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफन है। अगर जमीर जिंदा है तो अपने कन्हैया को लेकर मथुरा में भव्य मंदिर बनवाओ। सनातन धर्म संसद की शुरुआत से पहले देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वह देश की सभी राजनीतिक पार्टियों से सनातन बोर्ड की मांग के लिए मांग करेंगे। इसके अलावा उन्होंने मथुरा में भव्य मंदिर की मांग की है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sanatan Dharm Sansad: दिल्ली में आज (16 नवंबर, 2024) सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सनातन बोर्ड के गठन के लिए संतों ने सनातन धर्म संसद का आह्वान किया है, जिसमें कई हिंदू संत और जैन धर्म गुरु जुटेंगे। सनातन बोर्ड की जरूरत पर देवकीनंदन ठाकुर कहते रहे हैं कि अगर देश में वक्फ बोर्ड होगा तो सनातन बोर्ड की भी जरूरत है, जिसके जरिए हम अपनी व्यवस्थाओं की रक्षा करेंगे। उन्होंने लोगों से 16 तारीख को बड़ी संख्या में दिल्ली आने की अपील की थी। 

आज भी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफन हैं कन्हैया

हम आपको बता दें कीं, इस धर्म संसद में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि कन्हैया आज भी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफन है। अगर जमीर जिंदा है तो अपने कन्हैया को लेकर मथुरा में भव्य मंदिर बनवाओ। सनातन धर्म संसद की शुरुआत से पहले देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वह देश की सभी राजनीतिक पार्टियों से सनातन बोर्ड की मांग के लिए मांग करेंगे। इसके अलावा उन्होंने मथुरा में भव्य मंदिर की मांग की है।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

Sanatan Dharm Sansad(देवकी नंदन ठाकुर ने हिंदुओं से कर डाली ये मांग)

जलकर मर गए 10 नवजात बच्चे, डिप्टी सीएम के स्वागत में अधिकारियों ने सड़क किनारे डाला चूना, पूरा नजारा देख भड़क उठे बृजेश पाठक

धर्म संसद में उठा ये मुद्दा

सनातन बोर्ड के गठन के अलावा मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को विवादों से मुक्त करने का मुद्दा भी इस धर्म संसद का विषय है, जिस पर देवकी नंदन ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि “कन्हैया आज भी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफन है। बताओ, तुम्हारा जमीर जिंदा है या मर गया? अगर तुम्हारा जमीर जिंदा है तो मथुरा में अपने कन्हैया के लिए एक भव्य मंदिर बनवाओ।” इसके अलावा देवकी नंदन ने मंच से यह भी मांग की कि हिंदू लड़कियों की शादी हिंदू परिवारों में ही हो, इसके लिए कानून बनाया जाए।

Khesari Lal Yadav Viral Video: खेसारी लाल ने एक्ट्रेस के साथ जिम में की ऐसी हरकत, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी ; Video वायरल

देवकी नंदन ठाकुर ने दिया ये नारा

देवकी नंदन ठाकुर ने हलाल उत्पादों के बारे में बोलते हुए कहा कि हिंदू समाज को उन सभी लोगों का बहिष्कार करना चाहिए जो हलाल सर्टिफिकेट के साथ अपना सामान बेच रहे हैं। क्योंकि जो उनके लिए हलाल हो सकता है, वह हमारे लिए हराम है। ऐसा करने की जरूरत है, ताकि अगली बार कोई हमारे ठाकुर जी को चर्बी न चढ़ा सके। मंच से देवकी नंदन ठाकुर ने “अभी नहीं तो कभी नहीं” के नारे के साथ ही “बहुत सह लिया अब और नहीं सहेंगे, अपना हिंदू अधिकार लेकर रहेंगे” का नारा भी बुलंद किया।

धरती से इतनी दूर छुपे बैठे हैं एलियन्स, इस तारीख को आएंगे इंसानों के सामने? रोंगटे खड़े कर देगा ये खुलासा

Tags:

Devkinandan ThakurIndia newsindianewslatest in india newslatest newslatest news in hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue