Hindi News / Dharam / Maa Kali Has Calmed Down On These 5 Zodiac Signs After 9 Years Now She Will Open The Doors Of Happiness And Countless Stores Of Wealth

पूरे 9 साल के बाद इन 5 राशियों पर शांत हुआ मां काली का गुस्सा, अब जिंदगी में दिखेंगे दो बड़े बदलाव

Maa Kali: 6 राशियों—मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला और मकर—के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे।

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Maa Kali: जिंदगी में उतार-चढ़ाव का आना कोई बड़ी बात नहीं होती लेकिन अगर वही चीज सिर्फ उतारती ही चली जाए तो वो जीवन के लिए कष्टों का भंडार बन जाती है। ऐसे ही अगर कोई भगवान या देवी भी आपसे रुष्ट हो जाए तो जीवन में दुखों का पहाड़ टूटने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे ही अगर माँ काली भी आपसे रुष्ट हो जाए तो भी आपके जीवन में अपार दुःख आते है।

हाल ही में कुछ राशियों के लिए माना जा रहा है कि माँ काली का प्रकोप समाप्त हुआ है, और अब वे खुशियों के द्वार खोलेंगी। यह ज्योतिषीय अवधारणा बताती है कि इन 5 राशियों—मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला —के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। विशेषकर आर्थिक स्थिति में सुधार, नौकरी में तरक्की, और पारिवारिक खुशियों का योग बन रहा है।

महाभारत युद्ध में किस दिन किस समय हुई थी चक्रव्यूह की रचना?

Maa Kali: 6 राशियों—मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला और मकर—के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे।

इस विशेष समय में बेहद प्रबल रहता है राहु…बस इस प्रकार करनी होती है पूजा और भर देता है धन-धान्य से तिजोरी

प्रमुख बदलाव:

मिथुन: आर्थिक स्थिति में मजबूती और परिवार से खुशखबरी।

कर्क: व्यापारिक लाभ और स्वास्थ्य में सुधार।

सिंह: आय वृद्धि और नई उपलब्धियाँ।

कन्या: कार्य में सफलता और धार्मिक रुचि में वृद्धि।

तुला: आर्थिक मजबूती और क्रोध पर नियंत्रण की सलाह।

शुक्र-शनि मिलकर बना रहे ऐसा भयंकर योग, 3 राशी वाले बनेंगे राजा, जानें क्या-क्या बदल जाएगा

हालाँकि, यह ज्योतिषीय मान्यता है, और इस पर विश्वास व्यक्तिगत है। अधिक विस्तार से जानने के लिए और पर जानकारी देख सकते हैं।

चल रही है शनि की महादशा? इस तरीके से शनि महाराज से मांगें माफी, कट जाएंगे सारे कष्ट…दिखेगा शनि का अलग रूप

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikIndia newsindianewslatest india newsMaa KaliPaathKathayespritualtoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue