Hindi News / Sports / These 5 Players Remained Unsold In Ipl Mega Auction 2025

IPL Auction 2025: इन 5 खिलाड़ियों की ऐसी फूटी किस्मत, कौड़ियों के दाम में भी 'मालिक' ने नहीं खरीदा, दशकों की मेहनत भी नहीं आई काम

IPL Mega auction 5 unsold player: इन 5 बड़े दिग्गजों को कौड़ियों के दाम भी नहीं मिला कोई खरीदार, चार पूर्व कप्तानों को भी किया गया इग्नोर

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), IPL Mega auction 5 unsold player: सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन तक चले आईपीएल मेगा ऑक्शन का अंत हो गया, जिसमें 10 आईपीएल टीमों ने मिलकर 182 खिलाड़ियों को खरीदने में 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए। इस बार ऋषभ पंत ने 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, इस ऑक्शन में कुछ बड़े दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इनमें आईपीएल के चार पूर्व कप्तान भी शामिल हैं। आइए जानते हैं उन पांच दिग्गजों के बारे में, जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।

1. डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 आईपीएल चैंपियन बनाने वाले इस पूर्व कप्तान का आईपीएल करियर खत्म होता नजर आ रहा है। वॉर्नर के नाम चार शतक और 62 अर्धशतक जैसे शानदार रिकॉर्ड हैं, लेकिन इस बार उनका करियर आईपीएल थमता नज़र आ रहा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।

मैच फिक्सिंग के साये में घिरा IPL 2025, BCCI ने जारी सभी टीमों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’, बताया कौन है यह ‘बिजनेसमैन’?

5 Unsold Players: ये 5 खिलाड़ी रह गए अनसोल्ड

2. केन विलियमसन

केन विलियमसन, जो लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे, इस बार भी अनसोल्ड रह गए। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस से जुड़ने वाले इस पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान ने आईपीएल में 79 मैच खेले और 18 अर्धशतक के साथ 2128 रन बनाए हैं। उनकी उम्र 34 साल है, और इस ऑक्शन में उनका न बिकना शायद उनके आईपीएल करियर के अंत को दिखाता है। शायद उनकी शैली वैसी नहीं है जैसी टी-20 क्रिकेट में चाहिए।

IPL चीफ को सोनिया गांधी के घर से आते थे धमकी भरे कॉल, सालों बाद ललित मोदी ने किया शॉकिंग खुलासा, देश में मचा तहलका

3. पृथ्वी शॉ

इस बार के ऑक्शन में पृथ्वी शॉ का न बिकना सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसले में से एक था। 25 साल के शॉ ने आईपीएल के कई मैचों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है, लेकिन उनकी खराब फिटनेस और एटिट्यूड के कारण उन्हें बोली में कोई खरीदार नहीं मिला। उन्होंने आईपीएल के 79 मैचों में 147.47 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं।

4. पीयूष चावला

पीयूष चावला, जो 2011 वनडे वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे, भी इस बार अनसोल्ड रह गए। इस अनुभवी लेग स्पिनर को सिर्फ 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर कोई टीम नहीं मिली। चावला ने आईपीएल के 192 मैचों में 192 विकेट लिए हैं, लेकिन इस बार उनकी जगह किसी टीम ने नहीं बनी।

खत्म हो जाएगा बजरंग पुनिया का करियर? छुप कर के कर रहे थे ऐसा क्राइम, NADA ने दी ऐसी सजा रो पड़ेगा खिलाड़ी

5. मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल, जो आईपीएल 2011 से खेल रहे थे और पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान थे, वो भी इस बार न बिक सके। 2023 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था, पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। शायद इसलिए इस बार उनका नाम नीलामी में अनसोल्ड रहा। मयंक ने आईपीएल के कई सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस बार उन्हें किसी टीम ने नहीं चुना। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी एक बड़ा नाम है जो अनसोल्ड रह गए।

Tags:

david warnerIndia newsIndia News SportsindianewsIPL Auction 2025Kane WilliamsonMayank Agarwalpiyush chawlaPrithvi ShawShardul ThakurUnsold players
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue