संबंधित खबरें
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को मिलेगी छूट
पूर्व IAS पूजा खेडकर को दिल्ली HC से राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक बरकरार, धोखाधड़ी का आरोप
Prashant Vihar Blast: प्रशांत विहार धमाके पर केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना, 'गृहमंत्री कृपया नींद से जागिए…'
Delhi MCD Campaign News: दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में MCD का सख्त कदम, चलाया जाएगा ये अभियान
Delhi Pollution News: दिल्ली में कल के मुकाबले फिर बढ़ा प्रदूषण, गंभीर से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI
Japanese Encephalitis Case Delhi: दिल्ली के उत्तम नगर में जापानी इंसेफेलाइटिस का एक नया मामला, जानें ये कितना खतरनाक है ?
India News (इंडिया न्यूज),Prashant Vihar Blast Case: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में आज सुबह हुए धमाके ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, सुबह 11:48 बजे विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। विस्फोट की गूंज सुनकर लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए, जबकि इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस और फायर सर्विस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह धमाका लो-इंटेन्सिटी का था, जिसमें एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। चश्मदीदों द्वारा दिए गए वीडियो में भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को खाली कराया और जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर अक्टूबर में हुए धमाके जैसा ही प्रतीत होता है। 40 दिन पहले इसी इलाके में हुए उस धमाके की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। हालांकि, उस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था और जांच अब भी जारी है।
Delhi | “A call regarding a blast was received from the Prashant Vihar area at 11.48 AM today. Fire tenders have reached the site,” says Delhi Fire Service.
Details awaited.
— ANI (@ANI) November 28, 2024
सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट वाली जगह से सफ़ेद पाउडर मिला है, जैसे पहले CRPF स्कूल के पीछे दीवार के पास ब्लास्ट के पास फॉरेंसिक टीम को मिला था। हालांकि, अब इस मामले से दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को ब्लास्ट की घटना से अवगत कराया। बता दें कि, ब्लास्ट वाली जगह पर NIA की फॉरेंसिक टीम और एक्सपर्ट डॉग स्क्वायड टीम के साथ NSG की टीम पहुंची। लगातार दो धमाकों से इलाके के लोग सहमे हुए हैं और सुरक्षा एजेंसियां अब अलर्ट मोड पर हैं।
दिल्ली पुलिस पीआरओ अडिश्नल सीपी संजय कुमार त्यागी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”आज सुबह 11.47 बजे प्रशांत विहार थाने को सूचना मिली कि बंसीवाला स्वीट के पास धमाका हुआ है. पूरा पुलिस स्टाफ वहां पहुंचा है. टीम वहां पहुंची तो देखा कि आसपास धमाका सामान बिखरा हुआ था और एक व्यक्ति को मामूली चोट आई थी. पुलिस की तमाम टीम, स्पेशल सेल, फॉरेंसिक की टीम सब मौके पर है. धमाके के कारणों की जांच की जा रही है. जैसे ही पता चलेगा, अवगत करा देंगे।” साथ ही इस मामले पर अब पुलिस ने अपना बयान दिया है कि ये ब्लास्ट इतना बड़ा नहीं है इसलिए आपको दहशत में रहने की जरूरत नहीं है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।
Arvind Kejriwal News: दिल्ली में बढ़ते अपराध पर केजरीवाल का तीखा हमला, अमित शाह को ठहराया जिम्मेदार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.