होम / राजस्थान / राजस्थान में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, बचाने के लिए पहुंची टीम, रेस्क्यू जारी..

राजस्थान में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, बचाने के लिए पहुंची टीम, रेस्क्यू जारी..

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : December 9, 2024, 7:17 pm IST
ADVERTISEMENT
राजस्थान में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, बचाने के लिए पहुंची टीम, रेस्क्यू जारी..

Rajasthan

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के दौसा में पांच साल का आर्यन बोरवेल में गिर गया. यह घटना दौसा के नांगल राजा वतन के कालीखंड गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बच्चा 100 फीट की गहराई पर है, उसे बचाने का काम जारी है.  बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. इसके अलावा नांगल राजावतान पुलिस की चारुल गुप्ता और पापड़ा थानाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा लगाया

दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा भी मौके पर मौजूद हैं. बोरवेल के पास सुरंग बनाई जा रही है, जिसमें आधा दर्जन जेसीबी और आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टरों की मदद ली जा रही है. करीब 15 फीट तक खुदाई हो चुकी है और लगातार काम जारी है. बता दें कि जिस बोरवेल में आर्यन गिरा था, उसे तीन साल पहले खोदा गया था. इसके बाद इस पर ध्यान नहीं देने से लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, बच्चे पर नजर रखने के लिए बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर..

साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।इससे पहले हाल ही में दौसा के लालसोट में एक व्यक्ति 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। हालांकि, व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। दरअसल, लालसोट के मंडावरी में खेत में काम करते समय यह हादसा हुआ। उसे बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन 32 फीट की गहराई पर मिट्टी में दबने से व्यक्ति की मौत हो गई।

‘इसका मतलब है कि…’,सीएम भजनलाल को PM मोदी से मिले मार्क्स पर वसुंधरा राजे का बड़ा बयान ; जानें क्या कहा?

‘काफिर यहां से भाग जाएं’, PM Modi के राज्य में ये क्या हो रहा हिंदुओं के साथ? वायरल वीडियो कंपा देंगी रूहें

 

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT