Hindi News / Uttar Pradesh / Cm Yogi Called Mukesh Rajput To Know About His Well Being Bjp Mp Was Injured During A Scuffle In The Parliament Premises

CM योगी ने मुकेश राजपूत को फोन कर जाना हाल-चाल, संसद परिसर में धक्‍का मुक्‍की के दौरान घायल हुए हैं बीजेपी सांसद

India News (इंडिया न्यूज)Mukesh Rajput News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे फोन पर बात की है। सूत्रों के हवाले […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Mukesh Rajput News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे फोन पर बात की है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को अल्ट्रासाउंड और अन्य मेडिकल जांच के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। इंडिया अलायंस सांसदों के साथ कथित हाथापाई के दौरान घायल होने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है। आरएमएल के डॉक्टर घायल सांसदों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

UP Weather News Today: UP में चिलचिलाती हुई धुप ने किया बुरा हाल, अभी से ही छूटने लगे पसीने, जानिए अप्रैल में कैसा रहेगा मौसम?

भारत का 9000 करोड़ खाकर विदेश में कैसी जिंदगी जीता है विजय माल्या? घर का पता हुआ लीक, अंदर का नजारा देखकर कुबेर देवता भी भौचक्के रह जाएंगे

कांग्रेस और भाजपा नेता संसद मार्ग थाने पहुंचे

इस बीच, संसद परिसर में मकर द्वार पर विपक्षी भारतीय गठबंधन और एनडीए सांसदों के बीच हुई हाथापाई के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज समेत एनडीए के तीन सांसद संसद मार्ग थाने पहुंचे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ठाकुर और स्वराज ने तेलुगु देशम पार्टी के एक सांसद के साथ थाने में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। बाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद भी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

राहुल ने आरोपों से किया इनकार

संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच हुई हाथापाई में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया, हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस हाथापाई में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारंगी और राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

Indore Crime News: इंदौर में खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 युवक गिरफ्तार

Tags:

lok sabhaparliament newsUP NewsYogi Adityanathयूपी समाचार"योगी आदित्यनाथलोकसभासंसद समाचार
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue