होम / दिल्ली / दिल्ली चुनाव में BJP को कितनी मिलेंगी सीटें? केजरीवाल ने की चौकानें वाली भविष्यवाणी, ये आरोप भी लगाया

दिल्ली चुनाव में BJP को कितनी मिलेंगी सीटें? केजरीवाल ने की चौकानें वाली भविष्यवाणी, ये आरोप भी लगाया

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 28, 2024, 4:17 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली चुनाव में BJP को कितनी मिलेंगी सीटें? केजरीवाल ने की चौकानें वाली भविष्यवाणी, ये आरोप भी लगाया

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: नए साल में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर होती नजर आ रही है। इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए हैं। चुनावी शोर के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने आप सरकार की महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है।

इस मुस्लिम देश पर चलता था हिंदुओं का राज, आज सिर्फ 50 बचे, बाकियों के साथ जो हुआ उसे सुनकर कांप जाएगी रूह

केजरीवाल की बीजेपी को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से परेशान है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को दिल्ली में 3-4 सीटें भी नहीं मिलेंगी. बीजेपी महिला सम्मान योजना को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर धोखा देने का आरोप लगा रही है. इसी को लेकर दिल्ली बीजेपी की महिला मोर्चा की नेताओं ने गुरुवार को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया।

पिछले दो चुनावों में आप की एकतरफा जीत

दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में 1,000 रुपये मासिक भुगतान वाली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी। केजरीवाल ने कहा था कि अगर दिल्ली में आप सत्ता में रही तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी। साल 2020 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस चुनाव में बीजेपी का खाता भी खुला था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थीं। वहीं, बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली थीं।

वहीँ, दिल्ली में हुए पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी ने तीन सीटें जीती थीं। 2015 के चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

पूर्व पीएम की कितनी थी पेंशन? परिवार को मिलेंगी ऐसी सुविधाएं…जानकर चौंक जाएंगे आप

Tags:

aapAAP PredictionAAP Prediction On BJP SeatArvind KejriwalArvind Kejriwal On BJPArvind Kejriwal On BJP Win SeatAssembly Election 2025cm mahila samman yojanaDelhiDelhi Assembly Election 2025Delhi Election 2025election 2025अरविंद केजरीवाल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT