होम / विदेश / अवसर में बदली आपदा, कैलिफोर्निया में आग के तांडव के बीच चमकी कैदियों की किस्मत, इस काम का मिल रहा है मोटा पैसा

अवसर में बदली आपदा, कैलिफोर्निया में आग के तांडव के बीच चमकी कैदियों की किस्मत, इस काम का मिल रहा है मोटा पैसा

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 13, 2025, 6:41 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अवसर में बदली आपदा, कैलिफोर्निया में आग के तांडव के बीच चमकी कैदियों की किस्मत, इस काम का मिल रहा है मोटा पैसा

India News (इंडिया न्यूज), California Wildfires: अमेरिका के कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स शहर के जंगलों में लगी धधकती आग ने अब तक पूरे शहर में काफी तबाही मचाई है। विकराल रूप लेती जा रही इस आग ने अब तक 24 लोगों मौत के घाट उतार दिया है। अमेरिका में चल रही बर्फीली तेज हवाओं ने इस आग को और भी फैलने में मदद की है, जिससे बाइडेन प्रशासन का सिरदर्द बढ़ गया है। कैलिफोर्निया में लगी आग से राहत दिलाने के लिए शहर प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। इसके तहत शहर की जेलों में बंद कैदियों का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया जा रहा है।

कैदियों को मिला खुला ऑफर

लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया जेल विभाग ने अपने कैदियों के सामने बंपर ऑफर रखा है। इसके तहत जो भी कैदी आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद करेगा, उसकी सजा कम कर दी जाएगी। ऑफर के तहत हर दिन आग बुझाने के बदले कैदी की सजा 2 दिन कम कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें प्रतिदिन 10 डॉलर का वेतन भी दिया जाएगा।

आग बुझाने के लिए मैदान में उतरे कैदी

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिल्स की जेल में 900 से अधिक कैदी कैद हैं। ये कैदी आग को तेजी से फैलने से रोकने के लिए फायर लाइन को काटने और ईंधन को कम करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं। कैदी लॉस एंजिल्स में अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर कंटेनमेंट लाइन खोद रहे हैं।

आर्टिफिशियल बारिश बुझाएगी लॉस एंजिल्स की धधकती आग? आखिर दुनिया को क्या दिखाना चाहता है अमेरिका?

कैदियों को मिला बड़ा ऑफर

लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए कैदियों को उनकी क्षमता के अनुसार प्रतिदिन 5.80-10.24 डॉलर का भुगतान किया जा रहा है। आपात स्थिति में उन्हें प्रति घंटे 1 डॉलर अतिरिक्त भी दिया जा रहा है। कैदियों को प्रतिदिन आग बुझाने के लिए 2 दिन की सजा में छूट मिल रही है। इसके अलावा, सहायक कर्मचारियों को 1 दिन काम करने पर 1 दिन की सजा माफ की जाएगी। आपको बता दें कि कैलिफोर्निया में लगी आग से अब तक 135 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है। इस आग से अब तक 1,2000 इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं।

100 साल बाद बन रहा है बुध, शनि और सूर्य का महासंयोग, जिस भी राशि पर पड़ी इनकी नजर पैसों से लेकर कारोबार तक कर दिए है वारे-न्यारे, जानें वे 3 राशियां

Tags:

California WildfiresLos Angeles fires

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT