होम / राजस्थान / राजस्थान में जानलेवा बनी पंतगबाजी, 45 से अधिक लोग घायल, 10 लोगों की हालत गंभीर

राजस्थान में जानलेवा बनी पंतगबाजी, 45 से अधिक लोग घायल, 10 लोगों की हालत गंभीर

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 14, 2025, 7:51 pm IST
ADVERTISEMENT
राजस्थान में जानलेवा बनी पंतगबाजी, 45 से अधिक लोग घायल, 10 लोगों की हालत गंभीर
India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan: जयपुर में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर छत से गिरने, मांझे से कटने और रोड हादसे के दौरान 45 से अधिक मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल के पॉलीट्रोमा वार्ड में एडमिट करवाया गया है। वहीं, 11 लोग ऐसे हैं, जिनके मांझे से चेहरे, हाथ और गले कट गए।

डॉक्टर्स की भी ड्यूटी लगाई है

आपको बता दें कि डॉक्टर के अनुसार , करीब 10 गंभीर घायलों को पॉलीट्रोमा वार्ड में एडमिट किया है। ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज और ऑर्थोपीडिक्स डिपॉर्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनुराग धाकड़ ने कहा, हॉस्पिटल में 13 से 15 जनवरी तक के लिए इमरजेंसी में विशेष व्यवस्था की गई है। इसमें ऑर्थोपीडिक्स, न्यूरो सर्जरी के अलावा एनीस्थिसिया, जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और ईएनटी के डॉक्टर्स की भी ड्यूटी लगाई है।

प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉ. धाकड़ ने कहा  कि 13 जनवरी से आज शाम 5 बजे तक टोटल49 मरीज ट्रॉमा सेंटर में अब तक आ चुके हैं। जो पतंगाबाजी के दौरान घायल हुए हैं। इसमें से 10 मरीजों के सिर में चोट लगी है, जबकि 11 मरीज मांझे से कटने के बाद उपचार के लिए यहां पहुंचे। उन्होंने कहा , गंभीर घायल करीब 10 मरीजों को पॉलीट्रोमा वार्ड में एडमिट किया है, जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।

Tags:

Rajasthan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT