होम / विदेश / दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीढ़ी का इस्तेमाल कर घर में घुसी जांच एजेंसियां

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीढ़ी का इस्तेमाल कर घर में घुसी जांच एजेंसियां

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 15, 2025, 8:55 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीढ़ी का इस्तेमाल कर घर में घुसी जांच एजेंसियां

South Korean President Yoon Suk Yol Arrested

India News (इंडिया न्यूज), South Korean President Yoon Suk Yol Arrested : देश में महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले भी पुलिस योल को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन तब उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। इसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। लेकिन आज (15-01-2025) को हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अपने आवास पर योल हफ्तों से अपने निजी सुरक्षा बल के साथ रुके हुए थे। बुधवार सुबह सैकड़ों पुलिसकर्मी उनके आवास पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसियों ने योल के घर में घुसने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया था। पुलिस सीढ़ी लगार योल के आवास के भीतर गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जल्द ग्रीनलैंड को खरीदेंगे ट्रंप! रिपब्लिकन ने इसको लेकर बनाया नया प्लान, Trump के राष्ट्रपति की शपथ लेते ही होगा बड़ा खेला

यून सुक योल ने जारी किया वीडियो संदेश

गिरफ्तारी के बाद यून सुक योल ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ शुरू की गई जांच को अवैध बताया है। योल ने कहा कि मैंने सीआईओ के समक्ष पेश होने का फैसला किया है, भले ही यह एक अवैध जांच है। मैंने ये फैसला इसलिए किया ताकि कोई खूनखराबा ना हो। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इस जांच को सही मानता हूं।

देश में लगाया था मार्शल लॉ

राष्ट्रपति यून सुक योल ने तीन दिसंबर की रात को अचानक मार्शल लॉ लगाकर सभी को हिला कर रख दिया था। यही नहीं संसद में विशेष बल और हेलिकॉप्टर भेज दिए थे। विपक्ष के साथ उनकी पार्टी के सांसदों ने उनके आदेश को अस्वीकार करके उन्हें अपना फैसला वापस लेने के लिए मजबूर किया। राष्ट्रपति यून को महाभियोग का सामना करना पड़ा और अब उनके अचानक लिए गए फैसले की आपराधिक जांच हो रही है।

पहली बार राष्ट्रपति के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट

खबरों के मुताबिक यून सुक योल दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। सियोल की अदालत ने करप्शन इंवेस्टिगेशन ऑफिस (CIO) के सीनियर अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए थे। बता दें कि पूछताछ के लिए उन्हें बार-बार तलब किया गया था लेकिन वह एक बार भी पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। इसके अलावा न्याय मंत्रालय ने पिछले दिनों पुष्टि की कि यून पहले दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति हैं, जिन पर पद पर रहते हुए देश छोड़ने पर बैन लगा है। वहीं योल के समर्थन में घर के बाहर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा हो गई थी, जो उनके समर्थन में नारेबाजी कर रही थी. यून के समर्थक उनकी गिरफ्तारी रोकने की कोशिश कर रहे थे।

Yunus के सामने शेख हसीना की भतीजी ने टेके घुटने, ब्रिटेन में मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags:

South Korean President Yoon Suk Yol Arrested

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT