संबंधित खबरें
पाकिस्तान में भी महाकुंभ की धूम, हिंदुत्व के सबसे बड़े पर्व को लेकर मुस्लमानों ने किया ये बड़ा काम
ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ का कला सलाहकार निकला रूसी जासूस,इस तरह हुआ खुलासा, मचा हंगामा
ग्रीनलैंड को कब्जाने के चक्कर में आपस में भिड़ेंगे दुनिया के 2 ताकतवर देश, रूसी जनरल की इस बड़ी धमकी से हिल उठी पूरी दुनिया
जाने कौन है 'फितना अल-ख्वारिज'?, जो अभी तक हजारों पाकिस्तानी सैनिकों को उतार चुका है मौत के घाट! नाम सुन ISI की भी निकल जाती है हवा
अल्लाह को प्यारा हुआ हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर, दूसरों को दहशत में डालने वाले खुद हो गए खौफजदा, अंधेरे कमरे में मुंह छुपाते नजर आ रहे आतंकी
अफगानिस्तान एक…' तालिबान से घबराया पाकिस्तान, जाने सेना प्रमुख ने दोनों देशों के बीच तनाव के पीछे किसको ठहराया जिम्मेदार?
India News (इंडिया न्यूज), South Korean President Yoon Suk Yol Arrested : देश में महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले भी पुलिस योल को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन तब उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। इसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। लेकिन आज (15-01-2025) को हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अपने आवास पर योल हफ्तों से अपने निजी सुरक्षा बल के साथ रुके हुए थे। बुधवार सुबह सैकड़ों पुलिसकर्मी उनके आवास पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसियों ने योल के घर में घुसने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया था। पुलिस सीढ़ी लगार योल के आवास के भीतर गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद यून सुक योल ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ शुरू की गई जांच को अवैध बताया है। योल ने कहा कि मैंने सीआईओ के समक्ष पेश होने का फैसला किया है, भले ही यह एक अवैध जांच है। मैंने ये फैसला इसलिए किया ताकि कोई खूनखराबा ना हो। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इस जांच को सही मानता हूं।
राष्ट्रपति यून सुक योल ने तीन दिसंबर की रात को अचानक मार्शल लॉ लगाकर सभी को हिला कर रख दिया था। यही नहीं संसद में विशेष बल और हेलिकॉप्टर भेज दिए थे। विपक्ष के साथ उनकी पार्टी के सांसदों ने उनके आदेश को अस्वीकार करके उन्हें अपना फैसला वापस लेने के लिए मजबूर किया। राष्ट्रपति यून को महाभियोग का सामना करना पड़ा और अब उनके अचानक लिए गए फैसले की आपराधिक जांच हो रही है।
खबरों के मुताबिक यून सुक योल दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। सियोल की अदालत ने करप्शन इंवेस्टिगेशन ऑफिस (CIO) के सीनियर अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए थे। बता दें कि पूछताछ के लिए उन्हें बार-बार तलब किया गया था लेकिन वह एक बार भी पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। इसके अलावा न्याय मंत्रालय ने पिछले दिनों पुष्टि की कि यून पहले दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति हैं, जिन पर पद पर रहते हुए देश छोड़ने पर बैन लगा है। वहीं योल के समर्थन में घर के बाहर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा हो गई थी, जो उनके समर्थन में नारेबाजी कर रही थी. यून के समर्थक उनकी गिरफ्तारी रोकने की कोशिश कर रहे थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.