संबंधित खबरें
जिस देश का मजाक उड़ा रहे थे ट्रंप, अमेरिका की तबाही में उसी के इस स्पेशल विमान ने किया कमाल, खासियत जान उड़ जाएगी होश
भारत के मोस्ट वांटेड को मिला बांग्लादेश का प्यार, खूंखार आतंकी पर दिखाई दया, मामला जान खौल जाएगा खून
कुंभ को लेकर स्टीव जॉब्स ने ऐसा क्या लिखा,जिसे देख गदगद हो गए सनातनी,4.32 करोड़ रुपये में बिका ये लेटर
हर तरफ तबाही ही तबाही…, यूक्रेन ने रूस से लिए ऐसा बदला, देख सदमे में आए पुतिन
TikTok के नए मालिक बनेंगे एलन मस्क! क्या भारत से हटेगा शॉर्ट वीडियो ऐप से बैन?
पाकिस्तान में भी महाकुंभ की धूम, हिंदुत्व के सबसे बड़े पर्व को लेकर मुस्लमानों ने किया ये बड़ा काम
India News (इंडिया न्यूज), Who Is Fitna al-Khawarij : वो कहा जाता है न जो जैसे कर्म करता है, उसे वैसा ही फल मलता है। पड़ोसी देश पाकिस्तान पर ये बात बिलकुल सही बैठती है। पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकियों का गढ़ रहा है। भारत में दहशत फैलाने के लिए बॉर्डर पार करके पाकिस्तान आतंकवादी भेजता है, लेकिन आज हालत ऐसी हो गई है कि वो खुद अपनी बनाई हुई बीमारी से झूझ रहा है। पड़ोसी देश में हर दिन आतंकी हमले हो रहे हैं। इन हमलों में सबसे ऊपर नाम तहरीक-ए-तालिबान का आ रहा है।
तहरीक-ए-तालिबान इस वक्त पाकिस्तानी फौज पर मौत बनकर बरस रही है। इसके अलावा फितना अल-ख्वारिज नाम भी चर्चा में है। इस नाम का खौफ आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पाकिस्तान की सेना, सरकार, आईएसआई सब इसका नाम सुनकर कांप उठते हैं।
हाल ही में पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने कहा कि जिस तरह फितना अल-ख्वारिज हम पर हमले कर रहा है, उससे निपट पाना आसान नहीं है। जब तक वह अफगानिस्तान की सीमा में मौजूद है, तब तक हमारे लिए खतरा बना हुआ है। फितना अल-ख्वारिज रोज सैनिकों को मौत के घाट उतार रहा है. पाकिस्तान को लगता है कि अफगानिस्तान फितना अल-ख्वारिज को पाल रहा है।
फितना अल-ख्वारिज वो संगठन है। इसका जन्म 2007 में हुआ था। काफी दिनों तक यह शांत रहा। मगर बीते तीन साल से यह संगठन पाकिस्तान में तबाही फैला रहा है। 2024 में फितना अल-ख्वारिज के हमलों में 527 सुरक्षा बल के जवान और 400 से ज्यादा आम नागरिक मारे गए। अब तक यह संगठन हजारों पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार चुका है। कुछ मुस्लिम स्कॉलर्स का मानना है कि फितना अल-ख्वारिज का मतलब होता है ‘अल्लाह के रास्ते पर चलने वालों को रोकना’… हालांकि, फितना शब्द का अर्थ दंगा भी होता है। यानी इस शब्द का मतलब जो लोग दंगा फैलाते हों।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संगठन को बैतुल्ला मसूद नाम एक मौलाना ने बनाया है। लेकिन इस वक्त इसका आका नूर वली मसूद है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ काम करने वाले कई आतंकी गुट इसी समूह के कंट्रोल में काम करते हैं। इसके अलावा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान भी इसी को कहते हैं। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान की हुकूमत चला रही तालिबानी सरकार टीटीपी को मदद कर रहे है। लेकिन तालिबान इन आरोपों को खारिज करता रहा है। टीटीपी का मूल मकसद पाकिस्तान को इस्लामिक राष्ट्र बनाना है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.